बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ है हमारी सरकार :सीएम

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ है हमारी सरकार :सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ हमारी सरकार दोस्त बनकर हमेशा खड़ी है। सीएम ने नरसिंहपुर जिले के नई कृषि उपज मंडी प्रांगण, गोटेगांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 218 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सीएम ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल और सहयोग के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के लिए हमने अपने सालाना बजट में 27 हजार 147 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

विधायक के भतीजे के कारण बच्चे ने हाथ गंवाया: कटारे
भोपाल कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर और उनके भतीजे पर आरोप लगाए। कटारे ने बताया कि ग्राम बारधा, तहसील खुरई के 12 वर्षीय मानस शुक्ला ने 1 जनवरी को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से अपना हाथ गंवा दिया। हादसे की जगह पर भूपेन्द्र सिंह के भतीजे लखन सिंह ठाकुर का क्रेशर है, जो रोड पर अतिक्रमण कर विद्युत लाइन के नीचे चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने समन भेजकर प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए, लेकिन मामला जस का तस है।

भाजपा विधायक शाक्य बोले, मेरा हाल गरीब की लुगाई जैसो
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किए जाने और तवज्जो नहीं मिलने से गुना के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य का दर्द सार्वजनिक रूप से फूट पड़ा। शाक्य ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैं आरक्षित सीट से चुना गया हूं, इसलिए मेरी हालत वैसी ही हो गई है जैसे गरीब की लुगाई, सब गांव की भौजाई। प्रशासन एक जनप्रतिनिधि की आवाज नहीं सुन रहा है। जो न इलेक्टेड हैं, न सिलेक्टेड हैं, उन्हें हाथों-हाथ लिया जा रहा है। शाक्य ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गुना नगर निगम में 36 गांवों को शामिल करने का निर्णय हुआ था, जिसमें एक गांव हरिपुर भी था। प्रशासन ने इस संबंध में हुई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने मुझे यह जानकारी दी थी। लेकिन अचानक किसी के कहने पर हरिपुर को नगर निगम में शामिल नहीं करने का फैसला कर लिया गया। शाक्य ने कहा कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे। शाक्य ने कहा कि हरिपुर गांव के सरकारी भवनों पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है।

बड़वानी के प्रभारी मंत्री बदले, परमार की जगह गौतम टेटवाल को जिम्मेदारी
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के चलते भाजपा मंत्री विजय शाह विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की हैं, वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसी राजनीतिक हलचल के बीच सरकार ने बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री को बदल दिया है। अब इंदर सिंह परमार की जगह यह जिम्मेदारी गौतम टेटवाल को सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार शाम आदेश जारी किया गया।

Related Articles