
कांग्रेस की दिखावे की है देशभक्ति : आशीष अग्रवाल का आरोप
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस की देशभक्ति को दिखावा बताया है। अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस को राष्ट्रगीत से परहेज है। कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने भोपाल स्थित बंगले पर सेना के सम्मान में एक कार्यक्रम तो आयोजित किया, लेकिन जब वंदे मातरम् की आवाज उनके कानों तक गूंजी तो उनकी बोलती ही बंद हो गई। क्या यही सेना और देश का सम्मान है। मसूद के मुंह से वंदे मातरम् नहीं निकला। आशीष अग्रवाल ने कहा कि आरिफ मसूद की जुबान पर देश नहीं, तुष्टीकरण बैठा था।
ऑर्गन्स ट्रांसप्लांट: सांसद शर्मा ने एम्स में हैलीपेड बनाने लिखा पत्र
सांसद आलोक शर्मा ने एम्स परिसर में हैलीपेड बनाने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से की है। दिल्ली में एम्स की स्टेंडिंग फाइनान्स कमेटी की बैठक में चेयरपर्सन पुण्य सलिला श्रीवास्तव को सांसद शर्मा ने एक पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल मध्यभारत प्रांत का सबसे बड़ा अस्पताल है और मानव ऑर्गन्स के ट्रांसप्लांट का एक प्रमुख – केंद्र भी है। सांसद ने लिखे पत्र में बताया कि भोपाल एयरपोर्ट से पूरा शहर पार करके एम्स अस्पताल तक पहुंचने में लगभग 30 किमी की दूरी तय करना पड़ती है। साथ ही ग्रीन कॉरिडोर बनाने पर भी लगभग आधा घंटा से भी अधिक का समय लगता है। ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट योग्य बनाए रखने के लिए यह अवधि बहुत अधिक है।
कई बार जुबान फिसल जाती है, दी ऊषा ठाकुर ने सफाई
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के दौरान महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर मंच पर मौजूद थीं और मुस्कुराती हुई नजर आईं। उक्त बयान को लेकर जब उषा ठाकुर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है। सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की नहीं हो सकती। कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं। उषा ठाकुर ने स्पष्ट किया कि ऐसे विषयों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। भाजपा संगठन के निर्णयों को लेकर कहा कि अच्छा वक्त बना है, ट्रेनिंग होनी चाहिए। हर साल एक ऐसी ट्रेनिंग आयोजित की जानी चाहिए, ताकि सभी नेता और कार्यकर्ता सही मार्गदर्शन पा सकें।
अब वक्त है कि हम सिर्फ हिंदू हो जाएं : पं मिश्रा
हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन कमजोर नहीं। पाकिस्तान को इस बार माकूल जवाब मिला है और आगे भी मिलेगा।… अब समय आ गया है एकजुट होने का, सिर्फ़ सनातनी नहीं, सशक्त भी बनने का। यह कहना है कुबेरेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का, उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की शांति नीति को कोई हमारी कमजोरी न समझे। पं. मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता पुरानी है। वह भारत की स्थिरता भंग करने की कोशिशों से बाज नहीं आएगा। इसलिए भारत को शांति के साथ-साथ हमेशा तैयार भी रहना होगा। हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिसने इस बार पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया कि वह थर्रा उठा। जब आतंकवादी मारते हैं, तो न जाति पूछते हैं न वर्ग-सिर्फ धर्म देखते हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब एक होकर सिर्फ हिंदू हो जाएं। जातिगत पहचान छोडक़र एकजुटता ही शक्ति है। हमारे देवी-देवताओं के एक हाथ में शास्त्र है, तो दूसरे में शस्त्र। यानी जब जैसी ज़रूरत हो, वैसा जवाब देना ही सनातन की परंपरा है।
