
बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में खेला मुस्लिम कार्ड
यूं तो मप्र में कोई भी चुनाव नहीं है, लेकिन मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विधायक आरिफ मसूद को कांग्रेस की सरकार आने पर उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। बेशक भाजपा ने पटवारी के इस बयान को सपना है। लेकिन राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पटवारी का यह बयान पार्टी लाइन से ही दिया गया है। क्योंकि कांग्रेस ने शुक्रवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन को तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। इसी दिन पटवारी ने भोपाल में आयोजित जश्न तहरीके आजादी याद करो उलमा की कुर्बानी कार्यक्रम में मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। पटवारी के इस बयान को कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम से जोडक़र देखा जा रहा है। कांग्रेस में मुस्लिम वर्ग के नेताओं को सरकारों में पद देकर नवाजने की परंपरा कोई नई नहीं है।
कांग्रेस ने एसआईआर के लिए गठित की निगरानी समिति
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र में मतदाता सूची का विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। एसआईआर की निगरानी के लिए मप्र कांग्रेस ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में प्रभावी मॉनिटरिंग, समन्वय और समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन किया है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है, ताकि प्रदेश संगठन द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षण अभियान को अधिक संगठित, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। एसआईआर कमेटी में सज्जन सिंह वर्मा अध्यक्ष, डॉ. संजय कामले, राजीव सिंह, शैलेन्द्र पटेल, जेपी धनोपिया, गोरखी बैरागी, रितेश जैन और ललित सेन को सदस्य बनाया गया है। चौधरी ने समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तर पर चल रहे एसआईआर कार्यक्रम की निरंतर निगरानी, समन्वय और मूल्यांकन का कार्य निष्ठा एवं सक्रियता से करें, ताकि संगठनात्मक कार्यों में गुणवत्ता और गति सुनिश्चित हो सके।
फर्जी कॉल कर 108 बुलाने वालों केखिलाफ होगी एफआईआर
मध्यप्रदेश में आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ लोग मजाक कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में. 5.72 लाख से ज्यादा – फर्जी कॉल्स आने से न केवल कॉल सेंटर का स्टॉफ परेशान है, बल्कि करीब 1500 घंटे की एम्बुलेंस सेवा भी बर्बाद हो गई है। इसे देखते हुए अब 108 सेवा ऐसे – फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएगी। बता दें कि कोलार रोड इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल कर कहा कि उसकी तबीयत खराब है। एम्बुलेंस 15 मिनट में घर पहुंची, लेकिन वहां कोई बीमार नहीं मिला। जब ईएमटी ने कॉलर को फोन किया, तो उसने कहा कि अब सब ठीक है।
उमंग सिंघार ने शुरू किया खुद का पॉडकास्ट
मप्र में कांग्रेस खुद का मीडिया सोर्स खड़ा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने पॉडकास्ट जनपक्ष की शुरुआत कर दी है। इसी तरह कांग्रेस के अन्य नेता भी पॉडकास्ट शुरू करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी इसी तर्ज पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू करने की तैयारी में है। सिंघार पॉडकास्ट के माध्यम से आम जनता, युवाओं, किसानों, कर्मचारियों और समाज के उन वर्गों की वास्तविक आवाज को सामने लाएंगे, जिन्हें सत्ता की चकाचौंध में अक्सर अनसुना कर दिया जाता है। सिंघार ने पहले दिन जनसेवा मित्रों की पीड़ा और उनकी संघर्षभरी कहानी को प्रमुखता से उठाया। सिंघार ने कहा कि हमने जनपक्ष की शुरुआत जनता की समस्याओं के निदान के लिए शुरू किया है जिससे जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना जा सके।
