बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/नकली एचएसआरपी बनाने वालों पर होगी कार्रवाई… अफसरों को जारी किए निर्देश

नकली एचएसआरपी

नकली एचएसआरपी बनाने वालों पर होगी कार्रवाई… अफसरों को जारी किए निर्देश
मध्य प्रदेश में वाहनों पर नकली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने संख्त रुख अपनाया है। विभाग ने राज्य के सभी आरटीओ, एआरटीओ और ट्रांसपोर्ट अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि नकली एचएसआरपी बनाने, बेचने या लगाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में एचएसआरपी लगाने का अधिकार केवल वाहन निर्माताओं के अधिकृत डीलरों को ही है। 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद निर्मित वाहनों पर बिक्री के समय संबंधित डीलर द्वारा एचएसआरपी अनिवार्य रूप से लगाई जाती है। वहीं, 1 अप्रैल 2019 से पहले बने वाहनों के लिए वाहन स्वामी सियाम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर एचएसआरपी लगवा सकते हैं। विभाग के अनुसार पुराने वाहनों के लिए वाहन स्वामी को सियाम पोर्टल पर अपने नजदीकी अधिकृत डीलर का चक्त कर निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

बछड़े का सिर मिलने से हंगामा सीसीटीवी में कुत्ता लाते दिखा
छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बछड़े का कटा हुआ सिर मिला है। सिर गौर शादी हॉल के पास झाडिय़ों के बीच मिला है। पुलिस ने इस मामले में शव को जांच के लिए भेज दिया है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी चैक किए गए हैं। इसमें एक कुत्ता सिर को लाता नजर आ रहा है। बता दें कि लोगों से सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल के लोग इक_ा हो गए। उन्होंने आसपास के इलाकों में सर्चिग की। लेकिन, अन्य अवशेष नहीं मिल सके। पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से रूट को ट्रेस किया जा रहा है।

13.41 लाख की धोखाधड़ी में डाक सहायक को 7 साल कैद
महिदपुर उप डाकघर में खाताधारकों के पैसों की हेराफेरी के गंभीर मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने आरोपी डाक सहायक रशीद खान को दोषी करार दिया। रशीद खाम महिदपुर तराना डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे और साथ ही महिदपुर उप डाकघर में प्रभारी सब पोस्ट मास्टर की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। 27वें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व स्पेशल सीबीआई कोर्ट, इंदौर ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया। इसके तहत आरोपी को अधिकतम 7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी लगाया है, सभी सजाएं एक साथ प्रभावी रहेंगी। सीबीआई के अनुसार यह मामला वर्ष 2019-2020 का है।

सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए 4ई मॉडल पर ट्रैफिक पुलिस कोर्स
सडक़ हादसों में कमी और संवेदनशील यातायात प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस के लिए राज्य स्तरीय दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया गया। पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) की ओर से आयोजित यह कोर्स रोड सेफ्टी के ई4 मॉडल-एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट और इमरजेंसी केयर-पर आधारित रहा। इसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान ई4 मॉडल पर आधुनिक, व्यावहारिक वैज्ञानिक और पर जानकारी दी गई। गोल्डन ऑवर में घायल की जान बचाने पर विशेष फोकस रखा गया। साथ ही राहवीर योजना, कैशलेस उपचार योजना और बेसिक लाइफ सपोर्ट का डॉक्टर्स द्वारा लाइव डेमोस्ट्रेशन कराया गया।

Related Articles