
कांग्रेस की जय हिंद सभा का आयोजन आज जबलपुर में
कांग्रेस भारतीय सेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को सम्मान देने के लिए पूरे देश में जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है। इसकी शुरुआत 31 मई को जबलपुर से होगी। जय हिंद सभा सुबह 11 बजे शहीद स्मारक गोलबाजार में होगी। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेता जबलुपर में सभा को संबोधित करेंगे।
मप्र की महिलाओं की अनसुनी आवाज जरूर सुनें पीएम: जीतू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर जैसी ऐतिहासिक विभूति की 300वीं जयंती पर महिला शक्ति का सम्मान होना चाहिए, लेकिन मप्र की लाखों महिलाओं की अनसुनी आवाज को इस इवेंट के जरिए दबाया जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार में मप्र नंबर वन है, लाड़ली बहनों से 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा पूरा नहीं किया गया, ग्रामीण बालिकाओं की स्कूल ड्रॉपआउट दर 22 प्रतिशत से अधिक है। आपसे अनुरोध है कि मप्र की महिलाओं की अनसुनी आवाज जरूर सुनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 10 सवाल पूछे हैं। सिंघार ने कहा कि महंगाई से आम आदमी त्रस्त है, क्या यही अच्छे दिन हैं? युवाओं को रोजगार कब मिलेगा? सेना का अपमान करने वाले मंत्रियों को कब बर्खास्त करेंगे? किसानों की आय दोगुनी कब तक होगी? प्रदेश में स्कूलों की व्यवस्थाएं तक सुधरेंगी?
आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
मध्यप्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में आगामी 1 से 15 जून तक 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केन्द्रों में नियमित रूप से आने वाले 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों एवं अन्य हितग्राहियों के लिए होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति इस अवधि में अनिवार्य रहेगी। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह अवधि आंगनवाड़ी केन्द्रों के रख-रखाव, दस्तावेज संधारण, वार्षिक सर्वेक्षण तथा पोषण संबंधित गतिविधियों के लिए निर्धारित की गई है। इस दौरान केन्द्रों में बच्चों के लिए नाश्ता एवं गर्म पका भोजन के स्थान पर रेडी टू ईट भोज्य पदार्थ महिला स्व-सहायता समहों द्वारा वितरित किया जाएगा। केन्द्रों की साफ-सफाई और मरम्मत भवन की सफाई, खेल सामग्री की व्यवस्था, रसोई व शौचालय की मरम्मत तथा पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त रिकॉर्ड संधारण का कार्य किया जाएगा। सम्पूर्ण उपकरणों एवं फर्नीचर का स्टॉक पंजीकरण, टेक होम राशन वितरण का विवरण, संपर्क एप्लिकेशन में डाटा अपलोडिंग की जायेगी। इस अवधि में वार्षिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा।
प्रदेश में अब 10 जून तक हो सकेंगे अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले
प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के तबादले अब 10 जून तक हो सकेंगे। मंत्रियों की मांग पर सरकार ने तबादला अवधि को 10 दिन बढ़ा दिया है। इसमें प्रशासनिक और स्वैच्छिक आधार पर तबादले किए जा सकेंगे लेकिन संवर्गवार जो संख्या निर्धारित की गई है उसका पालन करना होगा। पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित अन्य मंत्रियों ने तबादला अवधि बढ़ाए जाने की बात रखी थी। मंत्रियों का कहना था कि जिलों से अभी प्रस्ताव ही नहीं आए हैं, ऐसे में तबादला आदेश जारी नहीं हो सके हैं। मुख्यमंत्री ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अवधि बढ़ाई जाने पर सहमति जताई थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला प्रतिबंध अवधि को शिथिल करते हुए अब 10 जून अंतिम तिथि निर्धारित की है।