
कितना भी एप्रोच वाला हो, छोड़ेंगे नहीं: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कथित लव जिहाद और ड्रग तस्करी को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि ऐसे लोग या कारोबारी कितने भी एप्रोच वाले क्यों न हों हम उन्हें किसी भी कीमत पर छोडऩे वाले नहीं हैं। सीएम ने कहा कि ऐसे मामलों पर हमने ढूंढ-ढूंढ कर कार्रवाई की है। सीएम राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को दिल पर हाथ रखकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सीएम ने कहा कि सरकार इस दिशा में काफी काम कर रही है और इसके लिए नए कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए समाज में जागरुकता की आवश्यकता है। जहां तक कार्रवाई का सवाल है, तो जहां-जहां जरूरत पड़ रही है, वहां हमारी पुलिस खड़ी दिखाई दे रही है। सीएम ने कहा कि हमने 19 धार्मिक नगरों में पूरी तरह से शराबबंदी की है। पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा।
पीएम सूर्य घर: 17 हजार से अधिक के खातों में पहुंची 139 करोड़ की सब्सिडी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब तक कुल 17 हजार 903 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। जिन्हें 139 करोड़, 46 लाख 20 हजार रू. की राशि सब्सिडी के रूप में उनके खातों में जमा कराई जा चुकी है। कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उपरांत विद्युत वितरण कंपनी में रजिस्टर्ड अधिकृत वेंडर से ही सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाएं। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभकी गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
पार्टी विधायकों व हारे उम्मीदवारों से मांगा गया फर्जी वोटरों का डेटा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावों में वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। इसके बाद से कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी को घेर रही है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के दो चुनाव का फर्जी वोटर्स का डेटा दें। कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से वोटों की चोरी के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन अलग-अलग नहीं, दोनों एक ही हैं। बैठक में वोट चोरी के मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाने को लेकर चर्चा हुई है। पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव 2023 और 2018 में हारे हुए प्रत्याशियों से कहा है कि वे तत्समय के फर्जी वोटरों की जानकारी निकालें और लेकर आएं।
एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पेश, सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को करेगा सुनवाई
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दी गई। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान एसआईटी से 13 अगस्त तक इस केस की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को सुनवाई करेगा। एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पेश होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट में बीते 28 जुलाई को जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की थी। कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था।