बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/भक्त अपनी रक्षा स्वयं करें… प्रशासन चुप, प्रदीप मिश्रा बोले- बीमार न आएं

प्रदीप मिश्रा

भक्त अपनी रक्षा स्वयं करें… प्रशासन चुप, प्रदीप मिश्रा बोले- बीमार न आएं
कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इससे तीन दिन में मृतकों की संख्या 7 पर पहुंच गई। गुरुवार को जिन दो श्रद्धालुओं की जान गई, उनमें उप्र के गोरखपुर से ओएं 22 वर्षीय उपेंद्र गुप्ता और दिल्ली के खेड़ा कलां से आए 40 वर्षीय अनिल शामिल हैं। दोनों की मौतों का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है। हैरत की बात है कि कुबरेश्वेर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा से प्रशासन और मंदिर समिति दोनों के हाथ खड़े हैं। श्रद्धालुओं की मौत पर पं. प्रदीप मिश्रा ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। कहा- जिनके प्राण गए, वे मेरे परिवार के सदस्य हैं। कुबेरेश्वर धाम सभी बहनों का मायका है। हम बार-बार कहते हैं कि जिनकी तबीयत ठीक नहीं, वे यहां न आएं। स्वास्थ्य कारणों से किसी की जान गई है, तो मैं और वि_लेश सेवा समिति उस परिवार के साथ हैं। इधर, 3 दिन में 7 मौतों के बाद भी प्रशासन चुप है। आयोजन प्रभारी एसडीएम तन्मय वर्मा ने बात करने से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल के स्टाफ को भी कहा गया है कि जानकारी साझा न करें। इधर, धाम परिसर में तेज आवाज में डीजे बजाने और रास्ता रोकने के मामले में पुलिस ने 8 डीजे जब्त किए हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पहली बार पेट्रोल पंप सील, दूसरे पर मामला दर्ज
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को दो पहिया वाहनों चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पंपों की जांच शुरू कर दी गई है। खाद्य विभाग के दो-दो कर्मचारियों की तीन टीमों ने करीब 18 पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच के दौरान नर्मदापुरम रोड के मेसर्स महादेव फ्यूल नायरा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सुबह 7 से रात 12 बजे तक 55 से 60 दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट पेट्रोल देना पाया गया। इसके बाद जिला खाद्य अधिकरी चंद्रभान सिंह जादौन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया। वहीं नर्मदापुरम रोड का ही मेसर्स मेसर्स एसएस एनर्जी आईओसीएलॉप के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें जिसमें करीब 12 वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया। वहीं स्टॉक बोर्ड एवं स्टॉक का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं मिला। इस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

आईएएस मंजूषा राय को राहत, जिला न्यायालय ने दिया स्टे
शिक्षा विभाग की उप सचिव आईएएस मंजूषा राय को कोलार दानिशकुंज स्थित दो मंजिला मकान विवाद में राहत मिल गई है। दरअसल यहां दूसरा पक्ष मकान तोड़ रहा आ। इसकी शिकायत आईएएस राय ने पुलिस थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर, डीजीपी सहित कलेक्टर की थी, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से मकान तोडऩे की कार्रवाई जारी रही। इससे आईएएस ने जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उनके पति विक्रांत राय ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी। अदालत ने गुरुवार दोपहर को स्टे दे दिया। इसके तहत प्रतिवाद स्वयं या अन्य के माध्यम से मकान को क्षति नहीं पहुंचा पाएगा। कोर्ट में सुनवाई तक मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बता दें कि दो अगस्त को -कोलार दानिशकुंज में 1842 वर्गफीट में बने मकान नंबर-595 पर विवाद का मामला सामने आया था।

हर ट्रॉमा सेंटर में होगी ऑर्गन डोनेशन की सुविधा
प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटरों में ब्रेन डेड मरीजों के ऑर्गन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। कर सेंटर पर स्थायी काउंसलर तैनात होंगे, जो परिजनों से सहमति लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। अब तक केवल एम्स भोपाल और कुछ निजी अस्पतालों में ही यह सुविधा थी। नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) ने राज्यों को गाइडलाइन भेजी है कि ट्रॉमा सेंटरों को अंग और ऊतक निकासी केंद्र के रूप में विकसित करें। इसके लिए हाई स्टैंडर्ड क्लास-7 क्लीन रूम आधारित ओटी और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। गाइडलाइन के मुताबिक महिला मरीजों और मृतक डोनर के निकट संबंधियों को प्रतीक्षा सूची में प्राथमिकता मिलेगी।

Related Articles