
- रवि खरे
बाड़मेर में ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में बैठे चार लोगों की जलकर मौत
राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह सुबह दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। यहां बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। इस दर्दनाक सडक़ हादसे के शिकार हुए लोग सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां रात को होटल में खाना खाने के बाद वे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियों गाड़ी की भिड़त ट्रेलर से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की तुरंत गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी विकराल लगी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए।
अहंकार और पाकिस्तान के पैसों के लालच में भारत से बिगाड़े रिश्ते…
अमेरिका के पूर्व जापानी राजदूत रहम इमैनुएल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने अपने अहंकार और पाकिस्तान से मिले थोड़े से पैसों के लालच की वजह से भारत के साथ अमेरिका के 40 साल के रणनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया। रहम इमैनुएल ने कहा कि यह ना सिर्फ एक राजनयिक भूल है बल्कि एक ऐसी रणनीतिक गलती है, जिसका फायदा चीन ने उठाया है। रहम इमैनुएल ने कहा है कि उन्होंने (ट्रंप) भारत-अमेरिका संबंधों को अपने निजी हित और अहंकार की वजह से नुकसान पहुंचाया। ट्रंप ने भारत के साथ दशकों से बनी रणनीतिक साझेदारी को कुछ पैसों और निजी स्वार्थों के लिए दांव पर लगा दिया। इमैनुएल ने आगे कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को इसलिए बर्बाद कर दिया क्योंकि उनका अहंकार आड़े आ गया और पाकिस्तान से पैसे उनके बेटे को दिए गए। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच जो 40 साल की रणनीतिक योजना थी, उसे ट्रंप प्रशासन की गलत नीतियों और निजी लाभ की राजनीति ने बर्बाद कर दिया। हमने भारत को लेकर जो रणनीतिक प्रबंधन बनाया था, उसे हमारी ही सरकार ने तहस-नहस कर दिया।
अमेरिका में बोले आरबीआई गवर्नर- भारत की बुनियाद बहुत मजबूत
अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बीते अगस्त महीने में बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था। इसके बाद देश में इसके असर से जुड़ी तमाम आशंकाएं भी जाहिर की जा रही है, लेकिन केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस पर बड़ी बात कही है। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना बैठक के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक बुनियाद बेहद मजबूत है और अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं को सीधे तौर पर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ के बजाय भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था व्यापार दबाव का सामना जरूर कर सकती है। आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठक के अवसर पर उन्होंने साफ किया कि भारत मुख्यत: घरेलू अर्थव्यवस्था है, इसलिए हम पर इसका प्रभाव तो पड़ता है, लेकिन यह कोई बड़ी चिंता का विषय बिल्कुल भी नहीं है।
पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों में मारपीट, टिकट बंटवारे पर रार
पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्ण अल्लावारु और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस और पप्पू यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते एयरपोर्ट का माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस दौरान राजेश राम, शकील अहमद खान और प्रभारी कृष्ण लवुरु किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान शकील अहमद खान की गाड़ी का साइड मिरर भी तोड़ दिया गया। समर्थकों का आरोप है कि टिकट पैसे लेकर बांटे जा रहे हैं और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम विधानसभा से नए व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है, जबकि पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता को टिकट नहीं दी गई है।
