बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सभा से पहले लटेरी में बांटी जा रहीं साडिय़ां पकड़ाईं

आचार संहिता

सभा से पहले लटेरी में बांटी जा रहीं साडिय़ां पकड़ाईं
आचार संहिता के दौरान गुरुवार को लटेरी में भाजपा के झंडे के रंग और चुनाव चिह्न वाली साडिय़ां बंटते हुई पकड़ाई हैं। शिकायत पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) ने यह साडिय़ां जब्त की हैं। हालांकि कुछ और बोरों में साडिय़ां होने की शिकायत अब भी की जा रही हैं। ये साडिय़ां मकसूदनगढ़ रोड पर एक भाजपा कार्यकर्ता के पास से बरामद हुई हैं। 5-6 बोरियों में साडिय़ां भरी थी । हर बोरी में 100 साडिय़ों के होने का  अनुमान है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया बांटी जा रही साडिय़ों को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि लटेरी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा भी है।

बोले- जो व्यवहार एमपी में हमारे साथ हुआ, वही यूपी में कांग्रेस के साथ होगा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा समाजवादी पार्टी को सीटें न दिए जाने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि हमें नहीं पता था कि हमारे साथ ऐसा होगा। हमसे छह सीटें देने का वादा किया गया था और अब गठबंधन न होने की बात कही जा रही है। साथ ही यह भी जोड़ा कि अगर गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है तो ठीक है, जो व्यवहार हमारे साथ मध्यप्रदेश में हुआ है, वही व्यवहार आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कुछ दिन पहले गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होने की बात कही थी। इस संबंध में अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें वे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बैठक का पूरे विस्तार से जिक्र भी कर रहे हैं।

कांग्रेस ने की छल की शुरुआत: अग्रवाल
भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि ठगे जाने की शुरुआत समाजवादी पार्टी से हुई। मप्र में कमलनाथ जी ने अखिलेश यादव के साथ छल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूची भी ले ली और फिर ठेंगा भी दिखा दिया। बेचारे अखिलेश को कांग्रेस की मोहब्बत वाली दुकान से मिला तो केवल धोखा। ये गौर करने वाली बात है कि अखिलेश ने कांग्रेस को उसकी हैसियत बता दी !

शिवराज पर बबेले का बड़ा आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि शिवराज जी झूठ बोलने में समझौता नहीं करते । प्रधानमंत्री मोदी के पत्र में प्रदेश का विकास 16 प्रतिशत से अधिक लिखी है,जबकि शिवराज सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में विकास दर 7.06 प्रतिशत है। विकास दर स्थिर मूल्य पर बतायी जाती है, मोदी जी से झूठ क्यों बुलवाया?

Related Articles