बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/दुकान पर नाम नहीं लिखने वाले हिंदू नहीं: प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर

दुकान पर नाम नहीं लिखने वाले हिंदू नहीं: प्रज्ञा ठाकुर
उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों पर मालिकों के नाम लिखे जाने के मामले में मप्र में भी सियासत चल रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नाम लिखने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था। भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुओं से अपनी दुकानों पर नाम लिखने की बात कही है। प्रज्ञा ठाकुर ने एक्स पर लिखा-मेरा हर हिंदू से आह्वान है कि वह अपनी दुकान, अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा, वही हिंदू और जो नाम न लिखे, वह हिंदू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि देश आपका ही है। फिर  आप सब समझदार हैं।

शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करे  मोहन सरकार: जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मप्र की सरकार पूरे देश से अलग सरकार है, जिसमें पिछले 10 साल में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कमी आयी है। शिक्षा के लिए 10 साल में बढक़र सीधा दोगुना यानि 32 हजार करोड़ का बजट किया गया है, लेकिन इन सालों में बच्चों की संख्या 50 लाख घट गई है। भाजपा सरकार का चेहरा तीन आंकड़े बताते हैं, जनसंख्या बड़ी, स्कूलों में बच्चों की संख्या घटी और मुख्यमंत्री विज्ञापन और इवेंट में व्यस्त हैं। रोज अखबारों में देखते हैं ,कहीं स्कूलों के पास नाला बह रहा है, स्कूलों के पास में गटर हैं, डेंगू फेल रहा हैं, कहीं झाड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, कहीं भवन विहीन स्कूल हैं, कहीं शिक्षक हैं ,पर बच्चे नदारद है तो कहीं दो-दो सौ बच्चे हैं ,लेकिन शिक्षक नदारद है। शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता और ग्रामीण सुदूर अंचलों में शिक्षकों का अभाव है और मुख्यमंत्री इंवेट में व्यस्त रहते हैं।

धार में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध में सांसद
धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के तारापुर गांव में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने और दफनाने का विरोध शुरू हो गया है। धार से सांसद और केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर भी कचरे का निपटान पीथमपुर में करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि यूनियन कार्बाइड का विषैला कचरा पीथमपुर में नहीं जलाया जाना चाहिए, ठाकुर का कहना है कि पीथमपुर प्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है। रोजगार को तलाश में यहां दूसरे प्रदेशों से यहां हजारों लोग आकर बसे है। यहां विषैले कचरे का निपटान नहीं होना चाहिए। इससे काफी नुकसान होगा। मंत्री ठाकुर ने कहा कि 16 साल पहले पीथमपुर के तारापुर गांव में यूनियन कार्बाइड का 40 टन कचरा दबाया गया। उस कारण भू जल प्रदूषित हो गया। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निपटान क्षेत्र के किसी वीरान हिस्से में करना चाहिए, जहां दूर- दूर तक आबादी क्षेत्र न हो।

विधायक ने जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल
पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में विधायक ग्राम इकोदिया पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के सामने जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई। इस मौके पर विधायक से मुखातिब होने वालों में पुरुषों से ज्यादा संख्या महिलाओं की रही। अधिकांश महिलाओं से गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर उन्होंने चर्चा की। विधायक ने स्पष्ट किया कि महिलाएं पारिवारिक सदस्य की तरह बात करें और अपनी समस्याएं बताएं।  सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि वे हर पंचायत और गांव की एक महिला का मोबाइल नंबर लेंगे, ताकि वे महिलाओं की समस्याएं जानकर उनका निराकरण कर सके।

Related Articles