- रवि खरे

मप्र के छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, चार साधुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बैतूल बालाजीपुरम से दर्शन कर लौट रहे सात साधुओं की बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर टेमनी गांव के पास सडक़ किनारे बने एक कच्चे कुएं में जा गिरी। बोलेरो में कुल 7 साधु सवार थे, जिनमें चार की मौत हो गई। टायर फटने की घटना और गाड़ी के अनियंत्रित होते ही तीन साधु – मखंजू गिरी (27), शिवपूजन गिरी (60) और चालक राकेश गिरी (32) – समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि ये तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में इलाज चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन शव तुरंत निकाल लिए गए, जबकि चौथे शव को देर रात तक बाहर लाने की कोशिश चलती रही। डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि गाड़ी का टायर अचानक फटा और वाहन सीधे पानी से भरे कुएं में जा गिरा।
दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के शूटर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में दो पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं। घायल बदमाशों के नाम इरफान और लालू है। जबकि तीसरे बदमाश का नाम नितेश है।पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश कार से जा रहे थे। जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया। लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें कि गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत कई बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश की भी बरामदगी की है।
चमोली में आपदा: 7 शव बरामद, धूर्मा के 2 लापता, मातम और चीखों से दहला गांव
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर तहसील में बुधवार रात आई आपदा ने कुंतरी और धूर्मा गांव को तबाह कर दिया। अतिवृष्टि और मलबे की चपेट में आए इन गांवों में अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि धूर्मा गांव के दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहे हैं, लेकिन टूटी सडक़ों और दुर्गम भौगोलिक हालात ने रेस्क्यू टीमों की चुनौती बढ़ा दी है।कुंतरी गांव में मातम पसरा हुआ है। गुरुवार तक यहां दो शव बरामद हुए थे और एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया था। शुक्रवार दोपहर राहत दलों ने पांच और लापता लोगों तक पहुंच बनाई, लेकिन दुर्भाग्य से सभी मृत पाए गए। गांव में हर तरफ चीख-पुकार मची है। एक ही परिवार की मां और दो बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। परिजनों के आंसू और सिसकियां इस त्रासदी के गहरे जख्मों को बयां कर रही हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, नंदानगर क्षेत्र में कुल दस लोग आपदा की चपेट में आए थे।
सूर्यकुमार ने पाक को किया नजरअंदाज, बोले- सभी टीमों का सामना करने के लिए तैयार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज किया और उनका नाम तक नहीं लिया। भारत ने एशिया कप में ग्रुप चरण का अंत शानदार तरीके से किया और जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराया। भारत पहले ही सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका था और अब उसका सामना रविवार को फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत ने पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से और पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी। तीसरे मैच में हालांकि, उसे ओमान को हराने के लिए मेहनत करनी पड़ी। भारतीय टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग भी किए और सूर्यकुमार यादव अंत तक बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गेंदबाजी में भी भारत ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। यह दिखाता है कि टीम अगले दौर से पहले अपनी स्ट्रेंग्थ परखना चाह रही थी। ओमान के खिलाफ मैच के बाद जब सूर्यकुमार से पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया।
