- रवि खरे

भारत जैसे देश को कमतर आंकना, कोई समझदारी की बात नहीं, भडक़े विशेषज्ञ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें रहीं। दरअसल दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय हुई, जब अमेरिका की ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल मचाई हुई है। एक चीनी भू-राजनीतिक विशेषज्ञ ने पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह अमेरिका लिए एक कड़ा संदेश है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइहे इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो एइनार टैंगन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत को मजबूर करना चाहते थे, लेकिन भारत जैसे देश को, जो बाजारों और श्रम के लिए इतना महत्वपूर्ण है, उसे कमतर आंकना, मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है। उन्होंने सुझाव दिया कि नई दिल्ली के पास इस धौंस जमाने वाले देश का सामना करने का अवसर है। टैंगन ने एनडीटीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग की यह बैठक केवल भारत और चीन के बारे में नहीं थी, बल्कि कई देशों की चिंताओं के बारे में भी थी, जो अमेरिका के टैरिफ से परेशान हैं।
भांजी पर फिदा मामा, इंजेक्शन में भरकर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया एनकाउंटर
यूपी के भदोही स्थित औराई कोतवाली के बारी गांव की हरिजन बस्ती में मामा ने अपनी भांजी के चेहरे पर इंजेक्शन से एसिड डाल दिया। वह अपनी दूर की भांजी से प्रेम करता था। रविवार को युवती की छेकाई की रस्म थी। मामा ने कमरे की खिडक़ी से युवती के चेहरे पर तेजाब डाला। जिससे युवती का चेहरे पर गाल का एक हिस्सा और हाथ जल गए। देर रात पुलिस ने आरोपी मामा को सहसेपुर में ही रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। औराई कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव हरिजन बस्ती निवासी सहोदर दलित की 19 वर्षीय लडक़ी की रविवार को छेकाई (रोका) थी। युवती के दूर के रिश्ते में मामा लगने वाले मुकेश निवासी सहसेपुर टेढ़वा रविवार की भोर प्रेमिका के घर पहुंचा। बताया जा रहा था कि वह युवती से प्रेम करता था। छेकाई होने से वह नाराज था। रविवार की दोपहर घर में युवती के छेकाई की तैयारी कर रही थी। इस बीच वह इंजेक्शन में एसिड भरकर कर खिडक़ी से उसके चेहरे पर डाल दिया।
लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में धमाका, दहला पूरा इलाका
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया और जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट की आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। यह घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल लोगों को अस्पताल भेजा। घटना में करीब सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। जबकि करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। कुछ घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दूर तक विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
शिमला में भूस्खलन से बाप-बेटी और कोटखाई में बुजुर्ग की मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जुन्गा तहसील में पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35), पुत्र जय सिंह निवासी पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत के रूप में हुई है। हादसे में उसकी 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह उस समय घर के बाहर थीं। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और अवरुद्ध सडक़ों के कारण बचाव अभियान जारी है। उधर, शिमला के कोटखाई में भी भूस्खलन हुआ है। कोटखाई के चोल गांव में एक मकान भूस्खलन के कारण ढह गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी बालम सिंह की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट के बीच रविवार को दिनभर हुई जोरदार बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है।
