
- रवि खरे
एशिया कप में भारत-पाक के बीच 21 तारीख को होगा महामुकाबला
पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि मेजबान यूएई का सफर अब खत्म हो गया है। ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम क्वॉलिफाई कर गई है। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच एक और भिड़ंत का रास्ता साफ हो गया है। दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 21 सितंबर यानी की रविवार को दुबई में खेला जाएगा। दरअसल, एशिया कप में इस बार 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था। सुपर-4 के लिए दोनों ग्रुप से कुल 4 टीमों का चयन होना था। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम थी। भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया था। ओमान पहले ही बाहर हो चुका है।
बड़ी दुर्घटना टली, लंदन जाते हुए दूसरे विमान से टकराने से बचा ट्रंप का एयर फोर्स वन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन मंगलवार को लंदन जाते समय एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। दरअसल लंदन जाते हुए एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के आसमान में एक अन्य यात्री विमान के बेहद करीब आ गया। समय रहते ट्रैफिक कंट्रोलर ने यात्री विमान के पायलट को अलर्ट किया और उसके बाद विमान ने अपना रास्ता बदला। राष्ट्रपति ट्रंप एक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुए। जब अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के ऊपर था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस इंक। का एक यात्री जेट, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के बेहद करीब पहुंच गया। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे। इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत स्पिरिट एयरलाइंस के विमान के पायलट को सचेत करने की कोशिश की।
मेटा के नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च, अब आपकी आँखें बनेंगी मोबाइल स्क्रीन
मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। इनमें से एक नाम मेटा रे-बेन डिस्प्ले है। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स चश्मे पर ही टेक्स्ट, वीडियो और मैप्स आदि देख सकेंगे। यह लॉन्चिंग मेटा कनेक्ट 2025 इवेंट के दौरान की गई हैं। मेटा कनेक्ट 2025 इवेंट की शुरुआत कैलिफोर्निया स्थित मेलनो पार्क में हुई है, जहां मेटा का हेडक्वाटर है। यह इवेंट भारतीय समयनुसार गुरुवार सुबह शुरू हुआ है। मेटा कनेक्ट 2025 की शुरुआत के साथ ही कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें मेटा रे-बेन डिस्प्ले, एथलीट फोक्स्ड न्यू एआई ग्लासेस और रे-बेन मेटा (जेन 2) है। इसके अलावा न्यू एंटरटेनमेंट हब आदि का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इनके बारे में। मेटा ने पॉपुलर रे-बेन स्मार्ट ग्लासेस का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने न्यू मेटा रे-बेन डिस्प्ले ग्लास के साथ उसके पार्टनर न्यूरल बैंड को अनवील कर दिया। इन दोनों की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर ( करीब 70,229 रुपये) है। मेटा का यह पहला ऐसा एआई ग्लासेस है, जो फुल कलर डिस्प्ले, हाई रेजोल्यूशन इन लेंस डिस्प्ले के साथ आता है।
अमेरिका ने घटा दीं ब्याज दरें… पहली बार उठाया ये कदम, भारत पर दिखेगा तगड़ा असर
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने बड़ा कदम उठाते हुए ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट या 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। सेंट्रल बैंक की ओर से पॉलिसी रेट में एक चौथाई अंकों की ये कटौती के बाद अब ये 4 से 4.25 फीसदी के दायरे आ गया है। इससे पहले ब्याज दरें 4.25 से 4.50 फीसदी के दायरे में बनी हुई थीं। यूएस फेड द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ये इस साल का पहला रेट कट है और ट्रंप लगातार ब्याज दर में कटौती को लेकर फेड पर निशाना साध रहे थे। अमेरिका के इस कदम का असर, एशियाई बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल सकता है। अमेरिका में रेट कट के इस फैसले से ट्रंप टैरिफ के चलते बढ़ते महंगाई के खतरे पर भी लगाम लगने की उम्मीद है। दो दिन चली फेडरल की बैठक यूएस फैड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अध्यक्षता में हुई और इसमें रेट कट का फैसला लिया गया।
