
भाजपा के पुराने नेताओं की सुध ले रहे खंडेलवाल, फोन कर बुला रहे भोपाल
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संगठन को मजबूत करने पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए वे पार्टी के पुराने नेताओं को फोन कर उनकी न सिर्फ कुशल क्षेम जान रहे हैं बल्कि आग्रह कर भोपाल बुलाकर उनसे मुलाकात भी कर रहे हैं। इसके पीछे उनकी मंशा इन नेताओं को संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय करना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलने का समय निर्धारित कर लिया है। वे सप्ताह में दो दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में रहककर मुलाकात करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से मुलाकात की। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से भी मिले। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया भी प्रदेश भाजपा कार्यालय आए थे। दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछले कुछ सालों से हाशिए पर हैं। ऐसे में इन नेताओं को भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपने साथ जोडक़र कुछ जिम्मेदारी सौंपकर इनके अनुभव का लाभ ले सकते हैं।
प्रदेश के कई और सीए, एजेंट्स समेत इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स आयकर विभाग के रडार पर
टीडीएस कटौती के बाद फर्जी तरीके से टैक्स रिटर्न कराने वाले एमपी और छत्तीसगढ़ के कुछ और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, एजेंट्स और इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स के यहां आयकर विभाग जल्दी ही छापामार कार्रवाई कर सकता है। इसमें बड़े खुलासे की संभावना है। दरअसल सोमवार को इंदौर, रतलाम, उज्जैन, रीवा और जबलपुर में कुछ ऐसे ही कारोबारियों के ठिकानों पर सर्वे और सर्च की कार्रवाई विभाग कर चुका है। इधर मंगलवार को भी गहमा-गहमी देखने को मिली। नए इनकम टैक्स रिज्यूम लागू होने के बाद टीडीएस रिटर्न कराने वालों पर आयकर की नजर है। देशभर में चालीस हजार से अधिक ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जिन्होंने एक ही आईडी, कम्प्यूटर, लैपटॉप से रिटर्न फाइल किए हैं। इसकी जांच के बाद आयकर ने पाया है कि इनमें से कई रजिस्टर्ड फर्म, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स और एलआईसी एजेंट्स शामिल हैं।
आगरा-मुंबई एनएच पर गणेश घाट खंड की तत्काल मरम्मत कराई जाए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मप्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के इंदौर-खलघाट खंड पर स्थित गणेश घाट के रीअलाइनमेंट हिस्से की अत्यंत जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल इसकी मरम्मत किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस खंड का निर्माण कार्य नवंबर, 2024 में 109 करोड़ रुपए की लागत से पूरा हुआ था। अब महज 6 इंच बारिश में ही यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस पर सैकड़ों गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें से कई इतने बड़े हैं कि कार का पूरा पहिया समा जाता है। गणेश घाट के इस जर्जर खंड पर चलने वाले बस और ट्रक चालकों ने बताया है कि गड्?ढों के कारण आगे चल रहे वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का गंभीर अंदेशा बना रहता है।
सिर्फ कानूनी उपाय लव जिहाद का समाधान नहीं, माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण: उमा
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सिर्फ कानूनी उपायों से लव जिहाद की समस्या का समाधान नहीं होगा, इसके लिए परिवारों को अपने बच्चों को उचित संस्कार देना होगा। उमा भारती ने कहा कि हमारे समाज में माता-पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें अपने बच्चों को यह समझाना होगा कि क्या सही है और क्या गलत। उन्होंने यह भी कहा कि कानून तो बनाए जा सकते हैं, लेकिन यदि परिवार अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करेगा, तो ऐसे मामलों पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा। उमा भारती सीहोर के गणेश मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया के सवालों के उत्तर दे रही थीं। लव जिहाद पर बने कानूनों के बारे में पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जरूरी है कि कोई लडक़ी प्रमाण प्रस्तुत करे। अगर किसी मामले में धोखाधड़ी हुई है, तो संबंधित व्यक्ति को इसे साबित करने का सामथ्र्य होना चाहिए।
