बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पंचायतकर्मियों को सरकार नहीं दे रही वेतनवृद्धि का लाभ : कमलनाथ

 कमलनाथ

पंचायतकर्मियों को सरकार नहीं दे  रही  वेतनवृद्धि का लाभ : कमलनाथ
न्यायालय से स्थगन हटने के बाद भी अंशकालीन एवं ग्राम पंचायत कर्मियों को वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखकर न्यूनतम वेतन बढ़ाने की मांग की है। कमल नाथ ने लिखा कि गैर सरकारी क्षेत्र के 35 लाख से अधिक श्रमिक कर्मचारी के न्यूनतम वेतन में मार्च-अप्रैल 2024 में वृद्धि की गई थी। कंपनी मालिकों ने न्यायालय में स्थगन ले लिया था, जिस कारण वेतनवृद्धि नहीं हो रही थी। तीन दिसंबर 2024 को न्यायालय ने स्थगन हटा दिया। इसके बाद भी न्यूनतम वेतन में वृद्धि के आदेश जारी नहीं हुए। इस कारण कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मांग की है कि एरियर सहित न्यूनतम वेतन भुगतान के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही अंशकालीन तथा ग्राम पंचायतों के चौकीदार, भृत्य पंप आपरेटरों का वेतन बढ़ाया जाए।

भाजपा विधायक के भाई ने की बेटे की हत्या
उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना माकड़ौन में हुई है। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय  से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर तीन फायर किए। पहली गोली चलने के बाद वो छत की तरफ भागा तो पिता भी उसके पीछे दौड़े। इसके बाद बेटे को सीढिय़ों पर दो और गोलियां मारी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जिलों में अवैध शराब बिक्री रोकने कलेक्टर-एसपी संयुक्त कार्रवाई करें : जैन
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि पुलिस व प्रशासन तालमेल के साथ काम करें। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह काम करें। मुख्य सचिव जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। कलेक्टर-एसपी निष्पक्ष रहकर मिलकर काम करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिए संयुक्त टीम बनाएं। राजस्व प्रकरणों में समय-सीमा एवं ईमानदारी से काम करें। जनता के जीवन को आसान बनाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को जुआ/सट्टा, अवैध शराब विक्रय, अवैध उत्खनन एवं परिवहन, खनिज अपंजीकृत वाहनों, खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध और बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुंभ में मरने वालों की संख्या क्यों छिपा रही  है सरकार: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं और लचर कानून व्यवस्था के चलते सरकार की लापरवाही से मची भगदड़ से सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोग घायल हुए हैं, लेकिन सरकार इस हादसे से पल्ला झाडऩे के लिए महज 30 लोगों की मौत बता रही है, सरकार सच्चाई पर पर्दा डालकर इस वीभत्स हादसे पर लीपापोती करने में लगी हुई है। पटवारी ने कुंभ मेले में मध्यप्रदेश के लोगों की हुई मौतों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार मौतों का आंकड़ा क्यों छुपा रहीं है। कुंभ मेले में कितने लोग मध्यप्रदेश के मरे हैं, सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए।

Related Articles