कुएं- बावड़ी बंद करने के विरोध में आए कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कुएं-बावड़ी बंद करने के फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपने निर्णय के बारे में नए सिरे से सोचना चाहिए। प्रशासन को कुएं- बावड़ी को सहेज कर रखना चाहिए। विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय आया है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कुएं- बावड़ी को बंद करने का अभियान चल रहा है। दरअसल इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे के बाद प्रशासन शहरे के कुएं और बावड़ी बंद करने में लगा हुआ है। इसके बाद प्रशासन ने इस बावड़ी को भी मलबे से बंद कर दिया और उसके ऊपर मैदान बना दिया। प्रशासन के इस एक्शन के बाद अब शहर में कुएं- बावड़ी को बंद करने का विरोध तेज हो गया है। विजयवर्गीय ने कहा, प्राकृतिक जल स्त्रोतों को इस तरह से बंद करना गलत है। प्रशासन को इन्हें सहेज कर रखना चाहिए और इनका संरक्षण कर पानी संरक्षण के लिए इनका उपयोग करना चाहिए।
वित्त वर्ष शुुरु होते ही मिली पीएम आवास योजना की राशि
नए वित्त वर्ष के शुरु होते ही सरकार ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर राशि जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 2 हजार 174 हितग्राहियों को अपना घर बनाने के लिये 21 करोड़ 73 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इसमें से 331 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि 3 करोड़ 31 लाख रुपये एवं 1843 हितग्राहियों को दूसरी किश्त के लिए 18 करोड़ 43 लाख रुपए जारी किए गए हैं। यह राशि मिलने से आवासों के निर्माण कामों में तेजी आएगी।
अब एक और विधायक आए कर्मचारियों के पक्ष में
भाजपा के कई विधायक पहले ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में पत्र लिख चुके हैं। अब इस मामले में कांग्रेस के ग्वालियर से विधायक प्रवीण पाठक ने एक कदम आगे आते हुए ओल्ड पेंशन का समर्थन करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन नहीं मिलती तो मैं भी भविष्य में पेंशन नहीं लूंगा। हालांकि पाठक कांग्रेस से विधायक हैं। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहला फैसला कर्मचारियों लिए ओल्ड पेंशन लागू करवाए जाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां ओल्ड पेंशन लागू कर दी गई है। गौरतलब है कि ओल्ड पेंशन स्कीम का कमलनाथ भी खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
नरोत्तम समर्थकों का महाकाल मंदिर में हंगामा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बीते रोज बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो मंदिर परिसर में जमकर अव्यवस्था फैल गई। इसकी वजह रही उनके समर्थकों को बड़ी संख्या में जबरन मंदिर में परिसर में प्रवेश कर जाना। यह बात अलग है कि मिश्रा ने गर्भगृह के बाहर से ही पूजन – अर्चन किया। इसी बीच गृहमंत्री के साथ आए समर्थक जबरन नंदी हॉल में प्रवेश कर गए। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। नंदी हॉल में प्रवेश के दौरान गृह मंत्री के साथ बड़ी संख्या में समर्थक जबरन अंदर घुस गए। पुलिस और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वे जबरन प्रवेश कर चांदी द्वार तक पहुंच गए। ऐसे में मंदिर प्रशासक को मोर्चा संभालना पड़ा। इससे कुछ देर के लिए मंदिर में हंगामे की स्थिति बन गई।