
भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए तय! एफटीए मंजूर हुआ तो भारत को होगा फायदा?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें सबसे अहम होगा मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) जिसकी बदौलत दोनों देशों के बीच व्यापार में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को एफटीए के तहत सबसे बड़ा फायदा निर्यात क्षेत्र में मिलेगा। भारत का निर्यात आने वाले कुछ वर्षों में 10 से 12 अरब डॉलर (करीब 86 हजार करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ सकता है। ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते से भारत की अधिकतर वस्तुओं-सेवाओं पर आयात शुल्क खत्म कर दिया जाएगा। इससे भारत के निर्यात सेक्टर को ब्रिटेन में सामान बेचने के जबरदस्त मौके मिलेंगे। एफटीए के जरिए भारत के सेवा क्षेत्र को भी काफी फायदा मिलने की संभावना है।
बिहार: मतदाता सूची से कटेंगे 56 लाख लोगों के नाम, 20 लाख मृत मिले
बिहार में मतदाता सूची से कम से कम 56 लाख मतदाताओं के नाम कटने तय हैं। चुनाव आयोग की तरफ से राज्य में मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 49 लाख में से 20 लाख मतदाताओं का निधन हो चुका है। 28 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई जो अपने पंजीकृत पते से स्थाई रूप से पलायन कर गए हैं। वहीं, एक लाख मतदाता ऐसे हैं जिनका कुछ पता नहीं है। 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत पाए गए हैं। विशेष अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 लाख मतदाता अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने गणना प्रपत्र वापस नहीं किए हैं। इन्हें लेकर चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के साथ गणना प्रपत्र एकत्र करने की कवायद कर रहा है। अब तक 7.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता फॉर्म (कुल मतदाताओं का 90.89 फीसदी) मिल चुके हैं और इनकी डिजिटलीकरण भी कर दिया गया है। बिहार में निर्वाचन आयोग की एसआईआर प्रक्रिया में मृत मतदाताओं का आंकड़ा सामने आने के बाद जनता ने एसआईआर की आलोचनाओं को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
नेतन्याहू की हत्या की साजिश रचने वाली 70 वर्षीय महिला गिरफ्तार
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश करने के शक में इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया है। इस्राइली न्यूज कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पर आरोप है कि वह आईडी ब्लास्ट के जरिए नेतन्याहू पर हमला करने की साजिश रच रही थी। गुरुवार को महिला के खिलाफ अपराध की साजिश रचने और आतंकी कार्रवाई करने की साजिश के आरोप में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को दो हफ्ते पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया था। इन शर्तों में उसे सभी सरकारी संस्थानों में प्रवेश करने और प्रधानमंत्री के करीब जाने से प्रतिबंधित किया गया था। पुलिस के मुताबिक, यह महिला जानी-मानी सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी है। उसने अन्य प्रदर्शनकारियों से हथियार हासिल करने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने की कोशिश की थी। अदालत ने महिला की पहचान को गोपनीय रखने कहा था, लेकिन जांचकर्ताओं की अपील पर बुधवार को गोपनीयता का आदेश हटा लिया गया।
भारत-इस्राइल के बीच रक्षा सहयोग को नया आयाम, बनी सहमति
भारत और इस्राइल ने अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत दोनों देशों ने बुधवार को अपने रक्षा संबंधों को और गहरा करने के लिए एक संस्थागत ढांचा विकसित करने पर सहमति जताई है। यह फैसला नई दिल्ली में दोनों देशों के शीर्ष रक्षा अधिकारियों की बैठक के दौरान लिया गया। भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और इस्राइल रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल अमीर बराम के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से मजबूत करने पर जोर दिया। मामले में जानकारी देते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों ने रक्षा संबंधों को और गहरा करने के लिए एक संस्थागत ढांचा तैयार करने पर सहमति जताई है। बैठक के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर साझा संदेश दिया।