
जूनागढ़ में पत्नी को भूल आए शिवराज याद आया तो काफिले के साथ लौटे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जूनागढ़ में एक दिलचस्प जल्दबाजी कर बैठे। वे पत्नी साधना सिंह को छोडक़र 22 गाडिय़ों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट की ओर रवाना हो गए। एक किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि ख्याल आया- पत्नी तो साथ में हैं ही नहीं। काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र लौटा, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं। दरअसल, शिवराज पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक व सरकारी दौरे पर थे। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम था। उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकडऩी थी और रास्ता खराब होने के कारण वे हड़बड़ी में थे। कार्यक्रम के मंच पर बार-बार घड़ी देखते रहे। खुद माइक से कहा- राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।’ उन्होंने भाषण छोटा किया और तेजी से काफिले के साथ निकल गए। उधर, साधना गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी थीं और प्रतीक्षालय में बैठी थीं। शिवराज को ख्याल आया कि पत्नी तो साथ में हैं नहीं। फिर फोन पर संपर्क साधा। इसके बाद काफिले संग लौटे और पत्नी को लेकर राजकोट निकले।
जो अनुशासन नहीं जानता, उन्हें संगठन सिखा देता है: खंडेलवाल
प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शनिवार को जबलपुर पहुंचे। 10 किलोमीटर की स्वागत रैली के बाद उन्होंने मानस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में जो अनुशासन नहीं जानता है, उन्हें संगठन अनुशासन सिखाना जानता है। खंडेलवाल ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अब सिर्फ संगठन की चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को गांव-गांव तक अपना नेटवर्क बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनहित की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में पश्चिम और उत्तर विधानसभा में 100 से अधिक मंचों से खंडेलवाल का स्वागत किया गया।
मप्र युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया पूरी
मप्र युवक कांग्रेस के संगठन चुनाव में सदस्यता की प्रक्रिया शनिवार शाम को समाप्त हो गई। प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया की प्राप्त नामांकन फार्म पर दावे- आपत्तियों पर सुनवाई कर स्क्रूटनी कर ली है। उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 18 प्रत्याशी और महासचिव पद के लिए 182 प्रत्याशी मैदान में हैं। त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक लगभग 16 लाख प्रदेश के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और जो तकनीकी कारणों से सदस्य नहीं बन पाए, उन्हें 22 जुलाई तक का समय दिया गया है।
नरेंद्र सिंह तोमर बोले – कुछ नेताओं को ‘मैं’ कहने के अलावा फुर्सत नहीं है
मुरैना कुछ नेता हैं जो विकास की बात करते हुए कहते हैं मैं लाया, मैं लाया, मैं लाया। ऐसे नेता को मैं कहने के अलावा फुर्सत नहीं है। वस्तुस्थिति यह है कि जब भाजपा की सरकार नही थी तब कौन ने क्या कर दिया। इसका विश्लेषण करने की जरूरत है। जो भी विकास व निर्माण हुए वह भाजपा सरकार की देन हैं। यह बात विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कही। तोमर शनिवार को बानमार में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में सडक़ बन गईं, पुल-पुलिया बन गए, गांव-गांव में नल-जल योजनाओं से पानी मिल रहा है। ये सब नरेंद्र सिंह तोमर व शिवमंगल नहीं लाए। आज अगर देश में ट्रेन का विस्तार हुआ, वंदे भारत ट्रेन चली या स्टेशनों का विकास हुआ, हवाई अड्डे बने, हाईवे तैयार हुए तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की सरकार होने से बन रहे हैं।