- रवि खरे

बिहार में भारी बारिश का कहर! बिजली गिरने से 13 और पेड़-दीवार से दबकर सात लोगों की मौत
प्रदेश में रुक-रुककर हो रही वर्षा ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। कई जगह सडक़ों व रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से परिचालन बाधित रहा। वज्रपात से प्रदेश में 13 और पेड़-दीवार से दबकर सात लोगों की मौत हो गई। जहानाबाद में तीन, भोजपुर में दो, बेतिया में दो, मुजफ्फरपुर के औराई में दो और गोपालगंज, नालंदा, किशनगंज और खगडिय़ा में एक-एक की मौत वज्रपात से हुई है। बेतिया में पेड़ गिरने से महिला और घर के मलबे में दबने से बच्ची की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर में पेड़ की डाली गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। मोतिहारी में भी पेड़ गिरने से एक मौत हो गई। मधेपुरा में शौचालय की दीवार गिरने से वृद्धा की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। वैशाली के सराय और समस्तीपुर में पेड़ के नीचे दबकर एक-एक की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक लोग वज्रपात झुलस गए। भोजपुर में 20 भेड़ें भी मर गईं। वर्षा से फसल को नुकसान हुआ है। रोहतास जिले के डेहरी आनसोन अनुमंडल क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी की नदियां और झरने उफान पर हैं। सोन के जलस्तर में वृद्धि हुई है। काव नदी में भारी मात्रा में पानी आने से नारायण मेडिकल कालेज व अस्पताल जमुहार में जलजमाव से मरीज परेशान हैं। यहां परिसर में खड़े वाहन डूब गए। प्रदेश के चार जिलों में वज्रपात से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
बिहार में 1 करोड़ की विदेशी शराब बरामद, पंजाब से लाकर चुनाव में खपाने की थी तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। इसी को लेकर उत्पाद विभाग ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं की साजिश नाकाम कर दी। जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के थूम्मा गांव में छापेमारी कर विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की थाना पुलिस के साथ मिलकर देर रात छापेमारी की। जांच के दौरान एक खंडहरनुमा भवन से 830 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 8630 लीटर बताई जा रही है। इस दौरान पांच तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनकी निशानदेही पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब पंजाब निर्मित है और अधिकांश बोतलों पर लगे बारकोड को सप्लायर की पहचान छिपाने के लिए स्क्रैच कर दिया गया था।
बिश्नोई गैंग के बुरे दिन: सुरक्षा एजेंसियों का दावा- अलग हुए गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी
अपराध की दुनिया में एकछत्र राज करने वाले लारेंस बिश्नोई व उसके गैंग के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो लारेंस गैंग का दाहिना हाथ कहे जाने वाले कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी भी अलग हो गए हैं। ये लारेंस के लिए बहुत बड़ा झटका है। राजस्थान का गैंगस्टर रोहित गोदारा भी लारेंस गैंग से अलग हो चुका है। अधिकारियों की मानें तो इस समय लारेंस बिश्रोई अमेरिका में बैठे भाई अनमोल के साथ अकेला रह गया है। कनाड़ा सरकार ने हाल ही में लारेंस के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। बिश्नोई गैंग पर कनाडा में खास समुदाय को निशाना बनाकर डर और धमकी का माहौल बनाने का आरोप है। इसे देखते हुए कनाडा की पब्लिक सेफ्टी मिनिस्ट्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल टेरेरिस्ट गैंग है जो हिंसा दहशतगर्दी और डराने धमकाने का काम करता है।
अनावश्यक एक्स-रे से 20 से कम उम्र वाले मरीजों में 10त्न बढ़ रहा कैंसर का खतरा
चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीक ने क्रांति ला दी है, लेकिन अनावश्यक रेडियोलॉजिकल जांच जैसे एक्स-रे और सीटी स्कैन की बढ़ती प्रवृत्ति मरीजों के लिए खतरा बन रही है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयोजित न्यूरोलॉजिकल सर्जंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. आरएस मित्तल ने यह बातें कही। उन्होंने चेतावनी दी कि बार-बार रेडियोलॉजी जांच से होने वाला विकिरण जोखिम खासकर 20 वर्ष से कम उम्र के मरीजों में कैंसर का खतरा 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। विभिन्न राज्यों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र शामिल थे, जिन्हें 15 से 40 साल के अनुभवी डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया। छात्रों को मरीजों की जांच करना, बीमारी का पता लगाना, बीमारी में इलाज की जरूरतों को समझना, जरूरत न होने पर सर्जरी करने से बचना व एक अच्छा न्यूरो सर्जन बनने का प्रशिक्षण दिया गया। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष और न्यूरो सर्जन प्रो. आरएस मित्तल ने कहा कि तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता के कारण मैनुअल जांच की कला कमजोर पड़ रही है।