बिच्छू राउंडअप/आर्ट के नाम पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के बनाए गए अश्लील कार्टून, केस दर्ज

  • रवि खरे
अश्लील कार्टून

आर्ट के नाम पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के बनाए गए अश्लील कार्टून, केस दर्ज
मुंबई के कोलाबा में स्थित मस्कारा गैलरी में अश्लील चित्रण और कार्टून को लेकर मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि इस गैलरी में मानव शरीर का अश्लील चित्रण और इसके अलावा हिंदू धर्म के देवी देवताओं के भी अश्लील कार्टून बनाए गए हैं।  इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने कार्टूनिस्ट टी वैकण्णा और गैलरी के मालिक अभय मस्कारा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 294, 295, 299 और 3 (5) के तहत केस दर्ज कर  लिया है, और मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, गैलरी के अंदर भगवान शिव और मां काली के भी अभद्र कार्टून लगाए गए हैं। साथही गैलरी में कहीं भी 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए एंट्री या एग्जिट का नोटिफिकेशन भी नहीं रखा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में पहले ही आई लव मोहम्मद पोस्टर्स को लेकर तनाव है।

गुरुग्राम में सुबह-सुबह भीषण हादसा, 5 की मौत, कार के उड़े परखच्चे
हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे से एग्जिट करते समय थार कार डिवाइड से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई है। थार में 3 लड़कियां और 3 लडक़े सवार थे। ये घटना आज सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है।  गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया है। यहां के नेशनल हाईवे एग्जिट 9 पर भीषण हादसा हुआ है। गुरुग्राम से राजीव चौक के लिए नेशनल हाईवे से एग्जिट करते समय थार डिवाइड से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई।  हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। ये लोग यूपी से गुरुग्राम किसी काम से आए थे और इनकी संख्या 6 थी, जिसमें से 5 की मौत हो गई है।  घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और शवों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के तौर पर सामने आई है। 6 में से 5 लोगों की मौत हुई है और एक की हालत गंभीर है और उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लिंग विविधता पर शिक्षा फंडिंग रोकने की धमकी, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा
अमेरिका के 16 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। इन राज्यों का आरोप है कि स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने यौन शिक्षा कार्यक्रमों से जेंडर विविधता से जुड़े विषयों को हटाने का दबाव डाला और ऐसा न करने पर फंडिंग रोकने की धमकी दी, जो संघीय कानून का उल्लंघन है। शुक्रवार को ओरेगन की संघीय अदालत में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि विभाग का यह कदम पूरी तरह से जेंडर डाइवर्स और ट्रांसजेंडर युवाओं को शिक्षा से बाहर करने की कोशिश है। जनवरी में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सरकार लोगों को केवल पुरुष या महिला के रूप में मान्यता देने की दिशा में कदम उठा रही है। एचएचएस चाहता है कि पर्सनल रिस्पॉन्सिबिलिटी एजुकेशन प्रोग्राम (पीआरईपी) और टाइटल वी सेक्सुअल रिस्क अवॉइडेंस एजुकेशन (एसआरएई) जैसे कार्यक्रमों में लिंग विचारधारा से जुड़े विषय न पढ़ाए जाएं।  

मौलाना तौकीर रजा नजरबंद, ‘आई लव मोहम्मद’ उपद्रव में पुलिस ने एक्शन लिया
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन और तोडफ़ोड़ मामले में पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया है। देर रात पुलिस ने तौकीर राजा को उनके करीबी के घर से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया है। पुलिस का कहना है कि जहां-जहां उपद्रव हुआ है, वहां-वहां अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जाएगी। उत्तर प्रदेश के बरेली में आई लव मोहम्मद के विवाद में मौलाना तौकीर राजा ने प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन के समझाने पर मौलाना तौकीर रजा ने अपने प्रदर्शन को वापस ले लिया। लेकिन इसी शुक्रवार को जुमे की नमाज से कुछ घंटे पहले अचानक मौलाना तौकीर रजा ने दोबारा प्रोटेस्ट का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढऩे लगे। इस दौरान बैरिकेडिंग तोडक़र शहर के अन्य इलाकों में भीड़ घुस गई।

Related Articles