बिच्छू राउंडअप/आज आम चुनाव हों तो एनडीए जीतेगा 324 सीटें…बहुमत से पीछे ही रहेगी बीजेपी

  • रवि खरे
एनडीए जीतेगा

आज आम चुनाव हों तो एनडीए जीतेगा 324 सीटें…बहुमत से पीछे ही रहेगी बीजेपी
देश में अगर आज आम चुनाव हो जाएं तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सीटें बढक़र 324 हो जाएंगी। यही नहीं, बीजेपी की सीटें भी 240 से बढक़र 260 हो जाएंगी। हालांकि पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से नीचे ही रहेगी। ये सर्वे देश के सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच हुआ। हर आयु वर्ग जाति, धर्म, लिंग वाले 54 हजार 788 लोग इसमें शामिल हुए। इसके अलावा पिछले 24 हफ्तों में 1 लाख 52 हजार 38 लोगों से भी राय ली गई थी। उसका विश्लेषण भी इसमें शामिल किया गया। इस तरह कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय से तैयार हुए मूड ऑफ द नेशन के नतीजे। हालांकि इन आंकड़ों में भी मोटे तौर पर 3 प्रतिशत और बारीक स्तर पर 5 प्रतिशत का मार्जिन एरर हो सकता है। सर्वे में पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो परिणाम क्या होगा, किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? सर्वे में सामने आया कि एनडीए को 324 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 208 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं। हालांकि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिली थीं, जबकि इंडिया ब्लॉक के खाते में 234 सीटें आई थीं। फरवरी-2025 में सर्वे किया गया था, जिसमें एनडीए को 343 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 188 सीटें मिलने का अनुमान था।

टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, बुलेट ट्रेन डील पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन के दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह वह टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। 29 और 30 अगस्त को पीएम मोदी जापान में रहेंगे और इसके बाद वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन जाएंगे जहां तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एससीओ समिट से इतर प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इधर जापान में पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो में भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से वह बेहद अभिभूत हुए। उन्होंने सराहना की कि कैसे भारतीय लोग जापान में रहते हुए समाज में अहम योगदान दे रहे हैं और साथ ही अपनी सांस्कृतिक जड़ों को संजोए हुए हैं। पीएम मोदी ने आगे बताया कि कुछ ही घंटों में वह जापान के बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात करेंगे, जहां भारत-जापान के व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी।

मेसी का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट लेने का इशारा!
फुटबॉल के सबसे बड़े स्टार में से एक लियोनल मेसी ने एक बड़ा इशारा दे दिया है कि अर्जेंटीना के साथ उनका सफर आखिर दौर में पहुंच रहा है। 38 साल के मेसी ने कहा कि 4 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाला वल्र्ड कप क्वालिफायर शायद उनका आखिरी घरेलू मैच हो सकता है। अर्जेंटीना पहले ही 2026 वल्र्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है और 35 अंकों के साथ साउथ अमेरिकन टेबल में टॉप पर है। लेकिन मेसी के लिए ब्यूनर्स आयर्स के एस्टादियो मोन्यूमेंटल  में होने वाला यह मैच सिर्फ एक कंपटीशन भर नहीं है, बल्कि यह उनके लिए बड़ा इमोशनल मोमेंट होगा। मेसी ने इंटर मियामी की लीग्स कप सेमीफाइनल में ऑरलैंडो सिटी को हराने के बाद कहा- यह मेरे लिए खास होने वाला है, बहुत ही खास मैच होगा, क्योंकि यह मेरा आखिरी क्वालिफायर गेम है।

दहेज प्रताडऩा के चलते एक और मौत! बेंगलुरू में फांसी पर झूली सॉफ्टवेयर इंजीनियर
कर्नाटक में साउथ बेंगलुरू के सुद्दगुंटेपाल्या में 27 साल की महिला इंजीनियर की आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंफोसिस में इंजीनियर रही शिल्पा के माता पिता ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज प्रताडऩा के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया है। एफआईआर के बाद से शिल्पा के पति प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिल्पा की शादी लगभग ढाई साल पहले सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल रहे प्रवीण से हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। शिल्पा के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, प्रवीण के परिवार ने शादी के समय 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की थी। इन मांगों को पूरा करने के बावजूद, शिल्पा के ससुराल वालों ने शादी के बाद कथित तौर पर उन पर अतिरिक्त पैसे और कीमती सामान देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिवार का दावा है कि दहेज को लेकर बार-बार ताने और मानसिक प्रताडऩा के कारण शिल्पा ने आत्महत्या कर ली।  शिल्पा के चाचा ने बताया कि हमने तीन साल पहले उसकी शादी धूमधाम से की थी।

Related Articles