बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/कोदो और कुटकी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

मोहन यादव

कोदो और कुटकी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान बलराम भारत में कृषि संस्कृति के जनक हैं। वे हलधर, महान बलशाली, मेहनतकश, शुद्ध हृदय और पराक्रमी थे। उनका जन्म दिवस हल षष्ठी के रूप में संतान के कल्याण के लिए भी मनाया जाता है। वे आदर्श पुत्र और आदर्श भ्राता थे। बलराम जयंती के अवसर पर हम उन्हें स्मरण करें और उनके आदशों को जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं और धान के उपार्जन अनुदान के बाद अब सरकार ने इस साल से कोदो और कुटकी को भी समर्थन मल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को मंडला में बलराम जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 82 लाख से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 1671 करोड़ रुपए की राशि का उनके खातों में सीधा अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 226.12 करोड़ रुपए की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

राजस्व अधिकारियों की अनुपस्थिति पर होगी सख्त कार्रवाई
राज्य शासन ने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के आदेश में सभी संभागायुक्तों को कहा गया है कि वे अपने-अपने संभाग के जिलों में पदस्थ ऐसे अधिकारियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें और की गई कार्रवाई की जानकारी विभाग को भेजें। आदेश के अनुसार मंत्रि-परिषद के 3 जन 2025 के निर्णय से न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों का विभाजन किया गया था, लेकिन कुछ राजस्व अधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए ड्यूटी से अनुपस्थित रहना शुरू कर दिया। विभाग ने इसे शासन की मंशा और नीतियों के विपरीत और अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है। राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के 22 नवंबर, 2006 के स्थाई निर्देश और मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के मताबिक हडताल धरना या सामहिक अवकाश लेना कदाचार है।

बिना अनुमति पुतला फूंकने वाले ओबीसी महासभा के छह लोगों पर एफआईआर दर्ज
आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के बैनर तले पुतला दहन करने वाले 6 लोग कानूनी जद में आए हैं। इन लोगों ने बुधवार दोपहर को फूलबाग चौराहे पर एलिवेटेड रोड के निर्माणस्थल पर पुतला फूंका था। पुलिस की नजर में यहां पुतला दहन गंभीर हादसे की वजह साबित हो सकता था। यहां तमाम मजदूर काम कर रहे हैं, इसके अलावा मशीनों में डीजल और पेट्रोल भरा है, पुतले की चिंगारी उन तक पहुंचती तो हादसा गंभीर हो सकता था। छह प्रदर्शनकारियों पर आम लोगों की जिंदगी खतरे में डालने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रशासन की अनुमति के बिना धरना, प्रदर्शन, रैली और पुतला दहुत पर रोक है। फिर भी ओबीसी महासभा के लोगों ने बुधवार को बिना अनुमति के पुतला फूंक दिया। इनके प्लान की भनक तो लगी थी, इसलिए पुलिस की टीम फूलबाग पर निगसनी के लिए पहुंच गई थी।

गिद्धों को मिलेगा वीवीआइपी ट्रीटमेंट, चिकित्सक तय करेंगे पौष्टिक आहार का मेन्यू
विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके प्रकृति के सफाईकर्मी यासी गिद्धों के संरक्षण के लिए बेड़ा कदम उठाया जा रहा है। ग्रेटर फेनी लैंडस्केप डेवलपमेंट प्लान (जीपीएलडीपी) के तहत गिद्धों को वीवीआइपी ट्रीटमेंट देने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। योजना पर 354 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य गिद्धों को सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 129 विशेष भोजनालय बनाए जाएंगे। इनमें केवल सुरक्षित मवेशियों के शव रखे जाएंगे। शवों को रखने से पहले पशु चिकित्सक उनकी जांच करेंगे, ताकि सुनिश्चित हो सके कि भोजन में डायक्लोफेनेक जैसे हानिकारक रसायन न हों, जो गिद्धों के लिए जानलेवा सिद्ध होते हैं। गिद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित करने 24 से अधिक गिद्धों की जीपीएस टैगिंग की जाएगी। योजना का मुख्य फोकस उन गिद्ध प्रजातियों पर है, जो आइयूसीएन की रेड लिस्ट में गंभीर संकटग्रस्त श्रेणी में हैं।

Related Articles