बिच्छू राउंडअप/बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर हादसा: महिला सहित पांच मजदूरों की मौत, 32 घायल

  • रवि खरे

बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर हादसा: महिला सहित पांच मजदूरों की मौत, 32 घायल
बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से आए प्रवासी मजदूर फसल कटाई के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। ये मजदूर एक पिकअप गाड़ी में सवार थे, जिसमें करीब 37 लोग बैठे थे। रात करीब 1:30 बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर बादली के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे कई मजदूर सडक़ पर बिखर गए।
भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग
लगातार भारी बारिश के बीच मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। इसे लेकर यात्रियों ने विमान के पायलट की जमकर तारीफ की। यात्रियों ने पायलट को सच्चा हीरो बताया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी पायलट की सूझबूझ और जज्बे को सलाम किया। मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इस बीच मंगलवार को एयर इंडिया के विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में विमान को रनवे पर आसानी से उतरते हुए दिखाया गया है। एक यात्री ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग। कम दृश्यता के बावजूद सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन नीरज सेठी को सलाम। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।
दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम मौके पर
राजधानी दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर के एक स्कूल, करोल बाग के अन्य स्कूल समेत 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है। हौज रानी और प्रसाद नगर में आंध्रा स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। अभी दो दिन पहले ही 32 स्कूलों को धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की टीम बम डिस्पोजल टीम और फायर विभाग की टीम स्कूलों में पहुंचकर तलाश कर रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले 18 अगस्त को द्वारका में दो स्कूल और एक कॉलेज को आज बम की धमकी मिली जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को खाली कराया गया। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका भी शामिल है।  मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तलाशी के लिए बुलाया गया था।जानकारी के मुताबिक स्कूलों को मेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फायर डिपार्टमेंट को 7 बजकर 24 मिनट पर इसकी जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में कुछ नहीं मिला है। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी मिली है।
आतंक खत्म करे पाक तभी बातचीत’, थरूर बोले- भारत संबंध सुधारने की पहल नहीं करेगा
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। कारण है कि आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है और सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर गीदड़भभकी देते आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर बार भरोसे के बदले धोखा मिलने के बाद भारत अब रिश्ते सुधारने की पहल करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान वाकई रिश्ते सुधारना चाहता है, तो उसे पहले अपने यहां से चल रहे आतंकी नेटवर्क को खत्म करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति पंडित नेहरू से लेकर वाजपेयी और पीएम मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की, लेकिन बदले में हमेशा शत्रुता और आतंक मिला। इस दौरान थरूर ने सवाल किया कि जब पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में आतंक के अड्डे कहां हैं, संयुक्त राष्ट्र की सूची में उनके नाम तक दर्ज हैं तो फिर उन्हें बंद क्यों नहीं किया जाता? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले कार्रवाई करके ईमानदारी दिखानी होगी।

Related Articles