
सिकल सेल अभियान की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करें
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि हाट बाजारों में सिकल सेल और टीबी की स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाने चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की विरल आबादी तक पहुंच हो सके। उन्होंने कहा कि सिकल सेल जांच के 100 दिवसीय अभियान की उपलब्धियां प्रभावी है और अभियान को 125 दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए। राज्यपाल बुधवार को राजभवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। राज्यपाल पटेल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आगनबाडिय़ों के साथ सतत संपर्क पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रभावी संचालन में आगनबाड़ी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिलों के प्रवास के दौरान वह पीएम जनमन, धरती आबा अभियान, सिकल सेल और टीबी रोग की समीक्षा अनिर्वायत: करेंगे।
सेवा पखवाड़े को बनाएं नए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का माध्यम: हितानंद
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल जिले की कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेवा परमो धर्म और गरीब कल्याण के संकल्प पर कार्य कर रहे हैं। सेवा पखवाड़ा इन संकल्पों को साकार करने का माध्यम है। इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि इस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो तथा सेवा पखवाड़ा नए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का माध्यम बने। इस अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारियों का वितरण इस तरह किया जाए कि प्रत्येक कार्यकर्ता की उसमें भूमिका हो। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने सेवा पखवाड़े में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरु होकर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।
सर्वर और सिस्टम के साथ सुधारी जा रहीं व्यवस्थाएं एक्सपर्ट भी होंगे तैनात
आगामी दिनों में नवरात्र से दीपावली तक त्योहारी सीजन को देखते हुए रजिस्ट्री कार्यालयों में संभावित भीड़ और पोर्टल पर दबाव से निपटने के लिए तैयारीयां शुरू हो गई हैं। राजधानी के रजिस्ट्री दफ्तरों में इस समय सर्वर अपडेशन से लेकर सिस्टम अपडेशन तक के काम चल रहे हैं, ताकि त्योहारों के मौकों पर सर्वर पर बढऩे वाले लोड और अन्य चुनौतियों से निपटा जा सके। इसके साथ ही विशेषज्ञों को भी तैनात किया जा रहा है, ताकि कोई भी तकनीकी समस्या आने पर तुंरत उसका हल हो सके। रजिस्ट्रार कार्यालय ने राजधानी के तीनों रजिस्ट्री दफ्तरों में तैनात सब रजिस्ट्रार, प्रभारी रजिस्ट्रार और कर्मचारियों को दीपावली तक छुट्टी न लेने और तेजी से काम करने के निर्देश जारी किए हैं। अफसरों से कहा गया है कि नवरात्र से पहले रजिस्ट्री व्यवस्था से जुड़े पूरे सिस्टम को अपडेट कर लें।
ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही सरकार
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश की कर्ज के गहरे दलदल में धकेल दिया है। आज स्थिति इतनी भयावह है कि सरकार को ब्याज चुकाने के लिए भी नए-नए कर्ज लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक प्रदेश पर कुल कर्ज 3.75 लाख करोड़ था। मार्च 2025 में यह बढक़र 4.21 लाख करोड़ हो गया। जुलाई 2025 तक लगातार नए ऋण लेने के कारण यह आंकड़ा बढक़र 4.35 लाख करोड़ पहुंच गया। पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 4 लाख करोड़ का कर्ज छोडक़र दिल्ली चले गए, और अब वर्तमान मुख्यमंत्र मोहन यादव भी उसी राह पर चलते हुए हर महीने नया कर्ज ले रहे हैं। आज प्रदेश की वित्तीय स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि सरकार को केवल ब्याज भुगतान के लिए ही कर्ज लेना पड़ रहा है। अनुमान के अनुसार वर्तमान कर्ज पर सालाना ब्याज भुगतान करीब 29,700 करोड़ है।