बिच्छू राउंडअप/भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने की साजिश, पीडि़ता ने खोले छांगुर बाबा के राज

  • रवि खरे
 इस्लामिक मुल्क

भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने की साजिश, पीडि़ता ने खोले छांगुर बाबा के राज
धर्मांतरण के मामले में छांगुर पीर बाबा उर्फ जमालुद्दीन का जाल औरैया तक फैला था। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने छांगुर बाबा पर उनके गुर्गे के जरिए धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गुर्गों ने तीन माह तक फतेहपुर की एक मस्जिद में कैद रखा था, छांगुर बाबा के जरिए उसका ऑनलाइन धर्मांतरण करवाया गया था। हालांकि, इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। महिला ने बताया कि आरोपी मेराज की उससे वर्ष 2019 में कानपुर स्थित ननिहाल जाने के दौरान मुलाकात हुई थी। मेराज अंसारी ने खुद को रुद्र शर्मा बताकर आधार कार्ड दिखाया था। बाद में उसने पिता की शराब की लत छुड़वाने के नाम पर लखनऊ में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात करवाई थी। बाबा ने एक ताबीज दी थी। इसके बाद बाबा का एक गुर्गा दूसरे समुदाय के व्यक्ति के नाम का प्रयोग कर घर आने लगा। उसकी बहनें भी उसके घर पर नाम बदल कर आती थीं। आरोप है कि 15 मई 2024 को मेराज अंसारी और उसकी बहन अंजलि (अलिप्सा) उसके घर आए। वह उसे कानपुर में छांगुर बाबा से मिलवाने की बात कहकर घर से ले गए। गुर्गे उसे कानपुर न ले जाकर फतेहपुर की एक मस्जिद में ले गए। मस्जिद में मेराज के माता-पिता और मौलाना की मौजूदगी में शबाना नाम की महिला को उसकी नकली मां बनाकर जबरदस्ती निकाह करवा दिया और धर्मांतरण कराया गया।

दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किए वार, दोनों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। एक पार्क में दो दोस्तों की हत्या हुई है। वारदात की सूचना पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।   पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड सामने आया है। जांच में सामने आया है कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों ख्याला बी ब्लॉक के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है।  दोनों दोस्त एक ही गली में अपने परिवारों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों ही शादीशुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि संदीप प्रॉपर्टी डीलर था। वो जिम ट्रेनर भी रहा था।  फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। तिलक नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 इंजनों में लगेंगे कैमरे
यात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी कोच और इंजन में सीसीटीवी कैमरा लगाने फैसला उत्तर रेलवे में सफल ट्रायल के बाद लिया गया, जहां यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से इस पायलट प्रोजेक्ट पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। रेलवे हर कोच में 4 डोम टाइप सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे होंगे। इसके अलावा हर इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड में होगी। इंजन में लोको के हर केबिन (फ्रंट और रियर) में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेलवे, सीसीटीवी डाटा पर एआई का इस्तेमाल भी करेगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आसान हो जाएगी।

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप हुए अलग, 7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को अपने लंबे समय के साथी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की। साइना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। साइना और पारुपल्ली की 7 साल पहले शादी हुई थी। दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेते थे और एक साथ इस खेल में आगे बढ़े। दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी। साइना नेहवाल ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और 2015 में वल्र्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचकर इतिहास रच दिया। वह विश्व की नंबर वन शटलर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं। स्पोट्र्स में साइना भारत के लिए वल्र्ड आइकन रहीं। वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और वल्र्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे।

Related Articles