बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/भोपाल की सडक़ों पर आमजन की तरह नजर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

डॉ. मोहन यादव

भोपाल की सडक़ों पर आमजन की तरह नजर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार देर रात अचानक तात्या टोपे नगर क्षेत्र के बाजार में आमजन की तरह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ठेले पर फल खरीदे और ई-पेमेंट के जरिए भुगतान किया। मुख्यमंत्री केवल दो वाहनों के काफिले में बाजार पहुंचे और करीब 15 मिनट तक ठेले वालों से उनके व्यवसाय की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अन्य नागरिकों से भी संवाद किया और समस्याएं जानीं। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुककर सामान्य नागरिक की तरह नियमों का पालन किया। उन्होंने साथ चल रहे वाहन चालक को निर्देश दिए कि वह हरी बत्ती होने के बाद ही आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री का यह सादा और नियमों का पालन करते हुए जनता के बीच पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने उनके इस व्यवहार की सराहना की।

मंत्री का बयान भाजपा सरकार की असफलताओं की स्वीकारोक्ति है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों की बदहाली और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गैर जिम्मेदाराना बयान जब तक सडक़ें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे ने प्रदेश की जनता के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। यह बयान एक मंत्री की संवेदनहीनता और गैरजवाबदेही दर्शाता है। यह बयान भाजपा सरकार की अफसलताओं की स्वीकारोक्ति है। पटवारी ने कहा कि ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, सतना, छिंदवाडा, सागर जैसे शहरों में सडक़ों में नहीं, गड्ढों में सडक़ें दिखती हैं। मानसून ने सडक़ों की गुणवत्ता की सच्चाई उजागर कर दी है। एक ही सडक़ के बार-बार मरम्मत के नाम पर बिल पास कर ठेकेदारों को भुगतान किया गया। सडक़ों की खराब हालत के कारण सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, लोग मर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्री उद्घाटन में व्यस्त हैं। सडक़ों पर गड्ढों के कारण वाहन चालक गिर रहे हैं। सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सडक़ों की नहीं, जनता के हक, भरोसे और जीवन की है।

पार्षद उपचुनाव में 6 सीटों पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस जीती
प्रदेश के नौ नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। घोषित परिणामों में 6 पार्षद भाजपा के और 3 पार्षद कांग्रेस के हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने बताया कि भोपाल जिले की बैरसिया नगर पालिका के वार्ड 7 में भाजपा की शाइस्ता सुल्तान, नगरीय निकाय सिवनी के वार्ड 11 में भाजपा की निधि, इंदौर जिले के नगरीय निकाय सांवेर के वार्ड 7 में कांग्रेस की हसीना और नगरीय निकाय गौतमपुरा के वार्ड 15 में भाजपा के शंकरलाल, मंडला जिले के नगरीय निकाय बिछिया के वार्ड 13 में कांग्रेस की राजकुमारी धुर्वे, शहडोल जिले के नगरीय निकाय खांड के वार्ड 8 में कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी, छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में भाजपा की निकिता बरखे और खरगोन जिले के नगरीय निकाय भीकनगांव के वार्ड 5 में भाजपा की कमलेश कौशल को विजेता घोषित किया गया है।

सीएस ने 19 हजार प्रकरण पेंडिंग होने पर जताई नाराजगी, बैंक मैनेजरों को नोटिस देने के निर्देश
मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में 194वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव जैन ने पीएम स्वनिधि योजना के 19,196 प्रकरणों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बैंक प्रबंधकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन में करने के लिए निर्देशित किया। स्वामित्व योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए गए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पूरे देश में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को ऋण देने की व्यवस्था है।

Related Articles