
भ्रष्टाचार के आरोपी सरपंच के वित्तीय अधिकार छीन सकते हैं सीईओ
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त द्वारा गिरफ्तार किए गए शहडोल जिले के सरपंच की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। यह मामला वित्तीय अधिकार छीने जाने के खिलाफ दायर किया गया था। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सरपंच से वित्तीय अधिकार छीनने का अधिकार जिला पंचायत के सीईओ को है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। यह मामला शहडोल जिले की सोहागपुर तहसील के ग्राम पंचायत मैकी के सरपंच मग्घू बैगा की ओर से दायर की गई थी। उसको लोकायुक्त की टीम ने 28 सिंतबर 2023 को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 17 जनवरी 2024 को याचिकाकर्ता के वित्तीय अधिकार छीन लिए, जिसको चुनौती देकर यह याचिका दाखिल की गई थी। मामले पर हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता शिखा शर्मा ने पक्ष रखा।
विस कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म खरीद में निजी कंपनी की शर्त से टेंडर प्रक्रिया उलझी
विधानसभा में कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म खरीदी एक निजी कंपनी से करने की शर्त रखी गई है अभी विस में रिपोर्टर समेत अन्ये कर्मचारियों का ड्रेस कोड नहीं है। विस में इन कर्मचारियों के लिए भी यूनिफॉर्म तय किया जा रहा है। यह व्यवस्था संसद में पहले से है। विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने यूनिफॉर्म के लिए एक समिति गठित की है। यह समिति ड्रेस खरीदी की शर्तें तय करेगी। इसी समिति की सिफारिश पर यूनिफॉर्म खरीदी के लिए जारी टेंडर में एक कंपनी का कपड़ा सप्लाई करने की शर्त जोड़ दी गई है, जिससे प्रक्रिया उलझ गई है। विस सचिवालय ने इस बारे में बुधवार को टेंडर जारी कर दिए हैं। 10 जून तक सिले हुए यूनिफॉर्म सप्लाई करने के लिए एजेंसियों से निविदाएं मांगी गई थीं, जिसमें एक कंपनी का कपड़ा होने का जिक्र है। टेंडर में एक निजी कंपनी के नाम की शर्त के सवाल पर विस के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि खरीदी का निर्णय विस अध्यक्ष द्वारा बनाई गई समिति ने लिया है।
जमीन धोखाधड़ी मामला: जांच शुरू … पटवारी बोले- मेरे भाइयों को फंसाया गया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी सहित इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन के दस्तावेज मांगे हैं। पुलिस अधिकारियों की एक टीम जमीन को लेकर दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी का आरोप है कि पुलिस ने बिना तथ्यों के भाइयों पर एफआईआर दर्ज की है। ये जमीन यादव ट्रस्ट के नाम पर है। यादव समाज के ही लोग इसमें गोशाला का निर्माण कर रहे हैं। जमीन पर ट्रस्ट के लोग व पदाधिकारी अपनी होने का दावा कर रहे हैं, उसमें सभी भाजपा से जुड़े लोग हैं। पटवारी ने कहा- पूरे प्रकरण में मेरे भाइयों की कोई भूमिका नहीं है। ये राजनीतिक द्वेष के कारण दर्ज की गई एफआईआर है। भाई नाना पर ड्रग्स रैकेट का कोई केस नहीं है।
नीमच नपा के सीएमओ और उपयंत्री सस्पेंड सहायक यंत्री का वेतन रोका
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने बुधवार को नगर पालिका नीमच के सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ और उप यंत्री अंबालाल मेघावाल को योजनाओं के क्रियान्वयन में की गई लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया। वहीं, सहायक अभियंता अभिलाषा चौरसिया का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। आयुक्त नें यह कार्रवाई विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान की। भोंडवे ने कहा कि जिन निकायों में कार्य देरी से चल रहे हैं, वहां के ठेकेदारों को नोटिस दिए जाएं और सुधार नहीं होने पर अनुबंध समाप्त करें। जलप्रदाय परियोजनाओं की लंबित डिजाइन को संचालनालय स्तर पर तत्काल स्वीकृति देने के निर्देश दिए। विभिन्न घटकों की डीपीआर शीघ्र स्वीकृत की जाए।