
- रवि खरे
गिरफ्तार आरोपियों में एक के साथ रिलेशनशिप में थी पीडि़ता, पुलिस का दावा
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि पीडि़ता गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से एक के साथ रिलेशनशिप में थी। पुलिस का दावा है कि 10 अक्टूबर को जब ये घटना हुई, तब पीडि़ता उसी व्यक्ति के साथ कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस आरोपी को सबसे आखिर में गिरफ्तार किया गया, वह पीडि़ता का सहपाठी है और घटना वाली रात वे एक तयशुदा प्लान के तहत बाहर गए थे। पुलिस ने कहा कि पीडि़ता गिरफ्तार किए गए अपने दोस्त के साथ रिश्ते में थी, हमने इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए हैं। व्हाट्सएप पर उनकी बातचीत भी इसकी पुष्टि करती है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता और उसकी दोस्त, दोनों ने बताया कि घटना वाली रात वे एक श्मशान घाट के पास जंगल में गए थे। अधिकारी ने आगे कहा कि उनके बयान के अनुसार, जंगल जाते समय तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया। तीनों बदमाशों ने उनका पीछा किया और अचानक उन पर हमला कर दिया। एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि दोनों ने घटना के बारे में बार-बार अपना बयान बदला है और जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह जानबूझकर जांच को गुमराह करने की कोशिश थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस ने आगे की जांच के लिए जंगल के इलाके में अपराध स्थल की फिर से घेराबंदी की।
दिल्ली में दीपावली से पहले मिठाई के गोदाम पर छापा, 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त
दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में दक्षिणी रेंज क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है और एक गोदाम से करीब 2500 किलो मिलावटी मिठाई बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, ये मिठाई दीपावली के दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जानी थी। जांच में सामने आया है कि मिठाई को प्रतिबंधित केमिकल और मिलावटी मावे से तैयार किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, डीसीपी आदित्य गौतम के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज टीम ने शुक्रवार को रघुबीर नगर में एक छापा मारा। यह छापा मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने की शिकायत के आधार पर डाला गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक गोदाम में मिल्क केक और कलाकंद के सैकड़ों बॉक्स मिले। इन मिठाइयों में प्रतिबंधित रासायनिक पदार्थ मिलाकर उन्हें त्योहारी सीजन में दुकानों पर सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मौके से करीब 2000 से 2500 किलो मिठाई जब्त की। बरामद मिठाई को सील कर दिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
गेंद अब अफगानिस्तान के पाले में, हमारी दो शर्तें…, बोले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिलहाल 48 घंटे का सीजफायर लागू है, लेकिन पाकिस्तान को तालिबान का डर सता रहा है कि 48 घंटे का युद्धविराम खत्म होने के बाद क्या होगा? इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यह बातचीत सिर्फ वैध और आपसी सम्मान की शर्तों पर होगी। शरीफ ने ये बयान केंद्रीय कैबिनेट को संबोधित करते हुए दिया, जहां उन्होंने अफगानिस्तान के साथ मौजूदा तनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के अनुरोध पर पाकिस्तान 48 घंटे के सीजफायर पर सहमत हुआ और अब बॉल अफगानिस्तान के कोर्ट में है। अब अफगानिस्तान को फैसला लेना है कि क्या उसे शांति चाहिए या नहीं। पाकिस्तान बातचीत की टेबल पर यह मुद्दा सुलझाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम वैध शर्तों पर अफगानिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अस्थाई सीजफायर पर सहमति बनी है।
सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी का मामला, मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन गिरफ्तार
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी के मामले में विशेष जांच टीम ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। बंगलूरू के उद्योगपति पोट्टी को पुलीमठ स्थित उसके आवास से गुरुवार को हिरासत में लिया गया था। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम तिरुवनंतपुरम में उससे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद विशेष जांच टीम ने उसका बयान दर्ज किया और फिर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्नीकृष्णन पोट्टी को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। दोपहर तक उन्नीकृष्णन पोट्टी को पथानमथिट्टा स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। एसआईटी आगे की जांच के लिए उन्नीकृष्णन पोट्टी की पुलिस हिरासत मांग सकती है। सबरीमाला मंदिर में द्वारपालकों की मूर्तियों और श्रीकोविल के दरवाजों से सोने की चोरी हुई है।
