बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/भोपाल-इंदौर मेट्रो की नींव कांग्रेस ने रखी, भाजपा श्रेय ले रही: जीतू

भोपाल-इंदौर मेट्रो की नींव कांग्रेस ने रखी, भाजपा श्रेय ले रही: जीतू
राजधानी भोपाल में नई मेट्रो के उद्घाटन के अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  ने राज्य सरकार और मु यमंत्री  मोहन यादव से विकास को लेकर गंभीरता दिखाने की अपील की। पटवारी ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी शहरी परिवहन और आधारभूत संरचना के विकास के पक्ष में हमेशा से रही है। भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों के लिए मेट्रो परियोजना की परिकल्पना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी और पूर्व मु यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि केवल नारियल फोडऩे, फोटो खिंचवाने और श्रेय लेने की राजनीति से शहरों का विकास नहीं होता। आवश्यकता इस बात की है कि राज्य सरकार इंदौर, भोपाल सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए आने वाले मास्टर प्लान पर गंभीरता से काम करे और उन्हें धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करे। पटवारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो विकास की नींव रखी थी, उस पर ईमानदारी से आगे काम करना भाजपा सरकार की जि मेदारी है।
इंदौर, जबलपुर के बाद अब सतना के अस्पताल में चूहों ने मचाई धमाचौकड़ी
3 दिन पूर्व जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के आईसीयू और ऑर्थो वार्ड में चूहों की धमा-चौकड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सतना जिले के सबसे बड़े सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की भागमभाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में एक चूहा मुंह में मुंगौड़े दबाए कंप्यूटर मॉनीटर के नीचे से निकलकर वाई-फाई राउटर के ऊपर से भागता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार चूहा भांप जाता है कि कोई मोबाइल पर वीडियो बना रहा है और वह मुंगौड़ी छोडक़र नौ दो ग्यारह हो जाता है, जबकि दो चूहे एक के पीछे एक इनबॉर्न यूनिट से निकलकर धमाचौकड़ी मचाते नजर आते हैं। एसएनसीयू में उन नवजातों को भर्ती किया जाता है जो पैदा होने के तत्काल बाद बीमार हो जाते हैं। बता दें कि इसी साल अगस्त-सितंबर माह में इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो गई थी।
प्रसव के बाद रुपए मांगने पर नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में प्रसूता के परिजनों से रुपए मांगने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर ऋऋष्वव गुप्ता ने एक नर्सिंग ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि दूसरी नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) भोपाल को प्रस्ताव भेजा है। ग्राम गोमुखधाना निवासी फूलवती पति संतोष काजले के प्रसव के बाद नर्सिंग ऑफिसर वर्षा वैद्य और राधा चौहान द्वारा परिजनों से रुपए की मांग की थी। नर्सिंग ऑफिसर वर्षा वैद्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
शिक्षक भर्ती: उम्मीदवारों के दस्तावेजों का करें परीक्षण
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े पूर्व आदेश का पालन नहीं करने को सख्ती से लिया। हाईकोर्ट ने विभाग को स्पष्ट आदेश दिए कि याचिकाकर्ता उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण कराए जाएं। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा एवं जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ छह जनवरी को अगली सुनवाई करेगी। मामला स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत दस हजार शिक्षक पदों की भर्ती से जुड़ा है। विदिशा निवासी आशय खरे एवं अन्य की ओर से यह मामला दायर किया है, जिनकी ओर से अधिवक्ता आर्यन उरमलिया ने पक्ष रखा।

Related Articles