
सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं मार्च में किया जाएगा विधानसभा घेराव
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को किसान कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कांग्रेस हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। किसान वर्तमान में खाद, बीज, नकली दवाई आदि से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं हैं। पटवारी ने कहा कि कि मार्च, 2026 में विधानसभा का घेराव किसानों के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रदेश की 75 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है, इसलिए किसान कांग्रेस का विस्तार ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर तक किया जाए। प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। बैठक में कांग्रेस के दिल्ली में प्रस्तावित 14 दिसंबर के अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी एवं उसमें किसान कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर भी चर्चा की गई।
कार्बाइड गन से प्रभावित कितने बच्चों को मुआवजा दिया? सरकार बोली-जानकारी एकत्रित कर रहे हैं
प्रदेश में गत 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की अवधि में कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं में कुल 284 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं। प्रभावितों में बच्चे भी शामिल हैं। कार्बाइड गन से प्रभावितों में से किसी भी बच्चे की आंखों की दृष्टि प्रभावित/समाप्त नहीं हुई है। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी विधायक आरिफ मसूद के सवाल के जवाब में दी। विधायक मसूद ने पूछा था कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2025 की अवधि में राज्य में कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं के कारण कुल कितने बच्चों की एक अथवा दोनों आंखों की दृष्टि प्रभावित/समाप्त हुई है? इन प्रभावित बच्चों में से कितनों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया है और प्रत्येक प्रकरण में मुआवजे की राशि कितनी निर्धारित की गई है?
राजस्थान के नव आरक्षक मध्यप्रदेश में समझेंगे नए कानून की बारीकियां
राजस्थान के नव आरक्षक मध्यप्रदेश में नए आपराधिक कानून की बारीकियां समझेंगे। यह इसलिए क्योंकि राजस्थान पुलिस के 1000 जवानों को एमपी पुलिस ट्रेन्ड करने जा रही है। पूरा मामला यह है कि राजस्थान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में क्षमता से ज्यादा प्रशिक्षु जवान है। इस लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार की प्रशिक्षण को लेकर सहमति बनी है। प्रशिक्षण शाखा के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी से राजस्थान के नव आरक्षकों को ग्वालियर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तिघरा में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इस दौरान वो नए आपराधिक कानून की बारीकियां समझेंगे, यह इसलिए कि इस कानून में डिजिटल एविडेंस और फोरेंसिक को लेकर फेरबदल किया गया है जो पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य है।
गलत कार्रवाई का आरोप… मंत्री बोले- किसी निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई
विधानसभा में गुरुवार को कटनी अग्निकांड मामले की गूंज सुनाई दी। भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कटनी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में व्यापारी के घर हुई आगजनी के मामले में गैर जमानती गलत धाराएं लगाने के मामले में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। इसमें विधायक द्वारा शुभम त्रिपाठी के खिलाफ की गई कार्यवाही में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। कहा गया कि इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। जिस पर जवाब देते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई की गई है। किसी भी समाज में कोई आक्रोश नहीं है। इसी मामले में विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि शुभम त्रिपाठी के परिजन की ओर से उन्हें भी शिकायत की गई है। थाने में बुलाकर शुभम त्रिपाठी और उनके परिजन को धमकाया गया है।
