- रवि खरे

बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत
मप्र के बुरहानपुर में चार दिन पहले शनिवार से शुरू हुए डायरिया के प्रकोप में अब तक जहां दो मौतें हो चुकी हैं, तो वहीं 200 से अधिक प्रभावित अब तक इलाज कराने सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचे हैं। यहां की एमार्गिद पंचायत के आजाद नगर और काला बाग क्षेत्र के साथ ही सिंधीपुराऔर लोहारमंडी क्षेत्र में डायरिया का सबसे अधिक असर देखने को मिला है, जिसका कारण इस क्षेत्र में पीने के गंदे पानी की सप्लाई होना बताया जा रहा है। बड़ी संख्या में डायरिया प्रभावित उल्टी दस्त की समस्या से जूझ रहे मरीजों के अस्पताल पहुंचने से पहले दिन से ही वहां भी व्यवस्था चरमराती दिख रही है । हालात यह है कि, जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड और मेडिकल वार्ड में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से पलंग कम पड़ते नजर आए। यहां तक की चिल्ड्रन वार्ड में खाली जगह पर एक्स्ट्रा पलंग लगाने के बाद भी एक एक पलंग पर एडजस्ट कर दो दो बच्चों को भर्ती कर उनके इलाज की व्यवस्था बनाई गई। महिला मेडिकल वार्ड में जुगाड़ का इस्तेमाल कर लगाये 10 अतिरिक्त पलंग के बावजूद भी नए मरीजों को रखने की जगह नहीं दिखाई दी।
अमेरिका में जल्द खत्म होगा सरकारी शटडाउन, सीनेट ने पास किया विधेयक
अमेरिका में 41 दिन से जारी सरकारी शटडाउन अब समाप्ति की ओर है। सोमवार को सीनेट ने सरकार को दोबारा खोलने वाला बिल पास कर दिया है। यह कदम देश के इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा, जहां सांसदों के लौटने के बाद इस पर अंतिम वोटिंग होगी। वहां से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ यह कानून बन जाएगा और सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा। सोमवार को हुई वोटिंग में बिल 60-40 के अनुपात से पारित हुआ। यह वोटिंग एक लंबे राजनीतिक गतिरोध के बाद हुई, जो छह हफ्तों से ज्यादा चला। डेमोक्रेट्स की मांग थी कि रिपब्लिकन पार्टी 1 जनवरी से खत्म होने वाले हेल्थकेयर टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने पर बातचीत करे, लेकिन रिपब्लिकन सांसदों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। आखिरकार, पांच मध्यमार्गी डेमोक्रेट्स ने पक्ष बदलते हुए बिल के समर्थन में वोट दिया।
पहाड़ों में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे, ठिठुरन बढ़ी, हो सकती है बारिश
पहाड़ों पर शुष्क मौसम के बीच तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है। श्रीनगर में रविवार रात इस सीजन में सबसे सर्द (पारा -0.1 डिग्री) रही। वहीं, हिमाचल प्रदेश के ताबो में पारा शून्य से पांच डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ठिठुरन बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11-12 नवंबर को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा आदि राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनेगी। हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में रविवार की रात इस सीजन में सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड हुई। कांगडा, मंडी, सोलन और हमीरपुर समेत 19 स्थानों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। ताबो में माइनस पांच डिग्री तक रात का तापमान पहुंच गया है। कुकुमसेरी और कल्पा का पारा भी माइनस में चल रहा है। प्रदेश में 16 नवंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
अब बैक्टीरिया को हैक करके होगा कैंसर का इलाज, बायो-इंजीनियरिंग से तैयार हो रही है दवा
कहा जाता है लोहा लोहे को काटता है। कैंसर जैसी घातक बीमारी को ठीक करने के लिए विज्ञानी लंबे समय से इस तरीके पर काम कर रहे हैं। तमाम शोधों में सामने आया है कि बैक्टीरिया कैंसर के इलाज में काफी कारगर साबित हो सकता है। विज्ञानी ऐसे बैक्टीरिया तैयार करने के प्रयास में हैं, जो कैंसर सेल में दवा ले जा सकें, जिससे उन्हें कमजोर किया जा सके, ताकि शरीर की प्रतिरोधी क्षमता उन कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सके। इसके लिए बैक्टीरिया डीएन में बदलाव भी किया जा रहा है। साउथ आस्ट्रेलियन हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक जोसेफीन राइट और सुजैन वुड्स ने कैंसर के दुश्मन इन अनोखे बैक्टीरिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन बैक्टीरिया को जीवंत दवाओं के नए वर्ग के तौर पर वर्गीकृत किया है।
