बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान 29 को होगा

उपचुनाव

निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान 29 को होगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव घोषित कर दिया है। मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिव दीपक सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे जो 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे। इनकी जांच 16 दिसंबर को होगी। नाम वापस लेने की तारीख 18 दिसंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायतों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। सीधी नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष व विभिन्न नगरीय निकायों में 8 पार्षदों का उपचुनाव होगा। नपा संगरौली के वार्ड 34, नपा मंडला के वार्ड 8, मेहगांव के वार्ड 5, आलमपुर के वार्ड 13, सतवास के वार्ड 9 और पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन होगा।

ओरछा को विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करें
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ओरछा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजनाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं, जिससे ओरछा को विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने ओरछा शहर के आर्थिक, सामाजिक विकास को देखते हुए इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव जैन रविवार को पर्यटन नगरी ओरछा में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने ओरछा में मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए। उन्होंने जुझार महल एवं हरदौल वाटिका का निरीक्षण किया। जैन ने कहा कि वेंडर जोन का निर्माण इस तरह करें जिससे पर्यटकों को आवागमन में सुविधा हो।

10 और 11 दिसंबर को सिंगरौली के दौरे पर जाएंगे पटवारी, सिंघार
मप्र कांग्रेस ने सिंगरौली जिले के धिरौली ब्लॉक को पांचवीं अनुसूची से बाहर किए जाने, ब्लॉक में आदिवासियों को बेघर करने, उन्हें जेल भेजने, पेसा कानून का उल्लंघन किए जाने और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के मुद्दे को गंभीरता से लिया है। इसको लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हाईपॉवर कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 10 और 11 दिसंबर को सिंगरौली जिले के दौरे पर जाएगी और धिरौली ब्लॉक की वस्तुस्थिति का जायजा लेगी। पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक बाला बच्चन, जयवर्धन सिंह, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सिंगरौली के दौर पर जाएंगी। सिंगरौली जिले के दौरे के बाद इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर सदन से वाकआउट किया था।

Related Articles