बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सीएम आज रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा का करेंगे शुभारंभ

सीएम

सीएम आज रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 नवंबर को रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। विन्ध्यवासियों के लिए अब 72 सीटर हवाई जहाज से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा शुरू हो जाएगी। रीवा से शीघ्र ही इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू होने वाली है। उद्घाटन समारोह रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे शुरू होगा। समारोह में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहेंगे। रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए हवाई पट्टी में उपलब्ध 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अर्जन किया गया। भारतीय विमान पतन प्राधिकरण ने इसका निर्माण कराया। प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर, 2024 को रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसी दिन से रीवा से जबलपुर, भोपाल, खजुराहो, सिंगरौली के लिए एयर टैक्सी और 17 सीटर हवाई जहाज की शुरू हो गई।

कॉन्क्लेव में पेश होगा सरकार का टेक्नोलॉजी-फस्र्ट इकोनॉमी विजन
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 13 नवंबर को मप्र टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस आयोजन से राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मप्र टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सके। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का टेक्नोलॉजी फस्र्ट इकोनॉमी विजन भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें दर्शाया जाएगा की मध्यप्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के समन्वय से समावेशी आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव के प्रतिभागी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक भी करेंगे। कॉन्क्लेव की थीम पॉवरिंग टियर-2, प्रोपेलिंग इंडिया रखी गई है।

सरकारी भवनों पर लगेंगे सोलर रूफटॉप सिस्टम, बनेगी बिजली
प्रदेश के सरकारी भवनों की छतों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे। ये भवन बिजली तैयार करने के साथ जरूरत की बिजली उपयोग करेंगे और शेष बिजली से इनकी बचत भी होगी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रेस्को पद्धति से ये सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 10.30 बजे मंत्रालय में होने जा रही कैबिनेट की बैठक इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए की वृद्धि किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। सरकार नवंबर से योजना में 1250 रुपए के स्थान पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपए देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैठक में अनौपचारिक चर्चा के दौरान मंत्रियों को 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे। अमूमन कैबिनेट की बैठक हर मंगलवार को होती है, लेकिन 11 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिय़ा में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

आज हो सकती है युकां प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा
मप्र युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा सोमवार को होने के आसार हैं। जबलपुर के यश घनघोरिया का युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है। चुनाव में उन्हें सर्वाधिक 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले हैं, जबकि भोपाल के अभिषेक परमार ने 2 लाख 38 हजार 780 वोट हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीधी के देवेंद्र दादू तीसरे और ग्वालियर के शिवराज यादव चौथे स्थान पर रहे। प्रथम तीन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा एक हजार ब्लॉक अध्यक्षों, 230 विधानसभा अध्यक्षों, 61 जिला अध्यक्षों, 55 प्रदेश महासचिव और 125 सचिव पद पर विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सोमवार को की जा सकती है।

Related Articles