
बेटियों के रेपिस्टों को चौराहे पर हो फांसी, अंतिम संस्कार भी न किया जाए: ठाकुर
नाबालिग बेटियों के साथ लगातार बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर कहा कि मेरी प्रार्थना है कि ऐसी छोटी बेटियों के रेपिस्टों को सार्वजनिक चौराहा पर फांसी पर लटकाया जाए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाए। जब ऐसी सजा पाते हुए दूसरे लोग देखेंगे तो छोटी बेटियों की तरफ यह हाथ बढ़ाने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। मीडिया से चर्चा में विधायक उषा ठाकुर ने कहा जो छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई है। इसको समाज का नैतिक उत्थान ही रोक सकता है। विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे नर पिशाचों के लिए मैं बार-बार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री दोनों से अनुरोध करती हूं कि कठोर कानून तो मध्य प्रदेश ने बना दिया है, इसमें यह प्रावधान है कि फास्ट ट्रैक में मुकदमे चलाकर 30 दिनों में इनको फांसी की सजा दी जाएगी।
युद्ध में सैनिक के दिव्यांग होने पर एक करोड़ रुपए तक मिलेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता निश्चित समय में प्रदान की जाएगी। सेना द्वारा गठित बोर्ड से सैनिकों के युद्ध या युद्ध के लिए जाते हुए और अन्य कारणों से हादसों में शहादत पर स्वीकृत प्रकरणों में प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को मप्र सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। युद्ध या सैनिक कार्रवाई में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर एक करोड़ रुपए तक की जाएगी और शहीद के माता-पिता को मिलने वाले मासिक अनुदान 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का कल्याण, उनके परिवार के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
जो भाजपा में गया, वह कचरा हो गया: जीतू
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। बिजली के मनमाने बिल, बल, हिंगे और प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा। मढ़ाताल सिविक सेंटर में सभा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नगर निगम घेरने निकले, पर रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। उन्होंने बैरिकेड पर ही चढक़र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पार्टी छोडक़र वालों पर तंज कसते हुए जीतू ने कहा कि जो कांग्रेस छोडक़र भाजपा में गया उसका हाल डस्टबिन में पड़े कचरे की तरह हो जाता है।
भाजपा के नए सदस्यों का होगा रिव्यूआपराधिक प्रवृत्ति के हैं तो बाहर करेंगे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि नए सदस्यों की स्क्रूटनी भी होगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भाजपा जिन लोगों को निष्कासित कर चुकी है ऐसे लोग भी यदि मिस्ड काल से सदस्य बनते हैं तो उन्हें भी स्वीकार नहीं करेंगे। अब तक 77 लाख सदस्य बन गए हैं जबकि 85 लाख मिस्ड कॉल हुए। भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, दोनों डिप्टी सीएम और संगठन महामंत्री सहित अन्य बड़े नेता बुधवार को महा सदस्यता अभियान के लिए बूथों पर पहुंचेंगे।