बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विधानसभा में याद किया गया पूर्व सीएम पटवा को

सीएम पटवा

विधानसभा में याद किया गया पूर्व सीएम पटवा को
विधानसभा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ख्यमंत्री सुन्दरलाल पाटवा को याद किया गया। उनकी जंयती पर विधानसभा के सेंट्रल हाल में पुष्पाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य विशिष्टजनों ने स्व. पटवा को अपनी पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, मंत्रीगण इंदरसिंह परमार, राव उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, नारायण सिंह पवार, राधा सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायकगण अजय विश्नोई, जयंत मलैया, ओमप्रकाश धुर्वे, हजारीलाल दांगी, सतीश मालवीय भगवान दास सबनानी, मनीषा सिंह एवं अन्य विधायकगण, पूर्व विधायक रामपाल सिंह मौजूद रहे।

लोगों के फोन रिसीव नहीं कर रहे बीएलओ न ही दे रहे पत्रक भरने की सही जानकारी
जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत प्रशासन द्वारा मंगलवार तक पूरे जिले में 71 फीसदी से ज्यादा गणना पत्रक बांटने का दावा किया जा रहा है, जिसमें बैरसिया विधानसभा में सबसे ज्यादा 87 फीसदी मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण करने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके उलट शहर के विभिन्न इलाकों से लोग शिकायत कर रहे हैं कि बूथ लेवल ऑफिसर अब तक न तो उनके घरों तक पहुंचे हैं और न ही उन तक गणना पत्रक पहुंचे हैं। इतना ही नहीं इस संबंध में जब बूथ लेवल ऑफिसर को स्थानीय लोगों द्वारा फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किए। कई जगह पर लोग पत्रक को सही से भर भी नहीं पा रहे हैं। बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के 21,25,908 मतदाताओं में से 15,10,242 मतदाताओं को गणना पत्रक देने की बात कही जा रही है। इसमें बैरसिया विधानसभा में सर्वाधिक और हुजूर में सबसे कम 53 फीसदी गणना पत्रक वितरित करने का दावा है।

राजधानी में 10 माह में 21 करोड़ की साइबर ठगी, फ्रॉड से बचाव के लिए नई एडवाइजरी
राजधानी में पिछले दस माह के दौरान लगभग 21 करोड़ की रकम सायबर जालसाजों ने ऐंठी है। इसमें जालसाजों ने सबसे अधिक शिकार बुजुर्गों को बनाया है। भोपाल में दर्ज हुई साइबर फ्रॉड की एफआईआर में से अधिकांश धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर की गई है। इन मामलों के सामने आने के बाद सायबर सेल एक बार फिर एक्टिव हो गया है और जालसाजों पर शिकंजा कसने के लिए डिजिटल एविडेंस और लोकेशन के जरिए ठगी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। मंगलवार को सायबर सेल ने एक बार फिर नई एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव के कदम बताए हैं। सायबर सेल ने देश के साथ एमपी में भी तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के नए तरीके डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है। इसमें साइबर सेल ने बताया है कि साइबर अपराधी वर्दी पहनकर खुद को पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स या कस्टम अधिकारी बताकर अगर लोगों को वीडियो कॉल करें तो डरने की जरूरत नहीं है।

ईडी ने अटैच की सेना के पूर्व इंजीनियर और पत्नी की 1.31 करोड़ की प्रॉपर्टी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल जोनल कार्यालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सेना इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के पूर्व गैरीसन इंजीनियर धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी और उनकी पत्नी क्षिप्रा चतुर्वेदी की 1.31 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है। सोमवार को ईडी से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई विगत 7 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी ने इस मामले की जांच सीबीआई एसीबी भोपाल द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। सीबीआई ने चतुर्वेदी के खिलाफ 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) और 13(1) (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

Related Articles