बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाएगा मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस

उद्योग और रोजगार

उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाएगा मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक नवंबर मप्र स्थापना दिवस उद्योग एवं रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाए। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मप्र को लेकर हुए नवाचारों और विशेष गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रस्तुतीकरण किया जाए। रोजगार के मंदिर हैं उद्योग की थीम के साथ कौशल उन्नयन, तकनीकी शिक्षा, उद्यमशीलता के विकास सहित युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोडऩे वाली सभी गतिविधियों का स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रमों में प्रभावी और आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया जाए। साथ ही प्रदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों से अर्थव्यवस्था में आई गतिशीलता पर भी प्रस्तुतीकरण हों। स्थापना दिवस पर बीते दो वर्षों में हुए नवाचारों को भी प्रदर्शित किया जाए। स्थापना दिवस को राज्य उत्सव के रूप में मनाया जाए। भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ सभी जिला और संभागीय मुख्यालयों पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित हों।

दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तरों और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर आईटी का छापा
सोमवार राजधानी में अलसुबह आयकर विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन, डीबीएल और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर छापे की कार्यवाही की है। अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम शहर में दो जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है। दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर भी सर्चिग की गई है। पंजाब के चंडीगढ़ रीजन के आयकर विभाग की डी जी इन्वेस्टिगेशन ने दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल में दो ठिकानों में छापे की पुष्टि की है। अमृतसर की आईटी टीम ने एम पी एसएएफ की मदद ली है। लोकल पलिस या केंद्रीय सरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है। सोमवार सुबह से चल रही इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया में आने के बाद स्थानीय अफ सरों के संज्ञान में आई है।

आरक्षक भर्ती परीक्षा में एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार दूसरे राज्यों से
आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रतियोगिता का तापमान चरम पर है। कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा 30 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए 9 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से एक लाख से अधिक आवेदन अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के हैं। यानी प्रदेश के युवाओं को इस बार नौकरी की दौड़ में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों से कड़ी फाइट करनी होगी। यह परीक्षा राज्य पुलिस विभाग में सिर्फ 7500 आरक्षक पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है, लेकिन बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की चाहत का आलम यह है कि 10वीं-12वीं पास योग्यता वाली इस परीक्षा में इंजीनियर, पीएचडीए पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक तक शामिल हैं। यह न केवल प्रतियोगिता की कठिनाई को बढ़ा रहा है, बल्कि राज्य के युवाओं के सामने एक नई चुनौती भी खड़ी कर रहा है।

हायर पेंशन: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 10 से 16 गुना राशि
ईपीएफओ ने वर्षों से लंबित हायर पेंशन के मामलों का जैसे ही निराकरण किया कर्मचारियों की पेंशन में 10 से लेकर 16 गुना तक बढ़ोतरी हो गई। कुछ लोगों की पेंशन ढाई हजारों से बढक़र 41 हजार हो गई है। ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त शिखर शर्मा बतीचे हैं कि निधि आपके निकट कार्यक्रम और समस्या समाधान शिविर से भी मामले तेजी से निपट रहे हैं। मंत्रालय ने इसी सिलसिले में जोनल कार्यालय भोपाल के आयुक्त शर्मा को जिले का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। एनटीपीसी से 2018-19 में रिटायर हुए मामलों में पेंशन का निर्धारण किया गया। उनके मामले दिल्ली अथवा अन्य राज्यों से ट्रांसफर तो हो गए थे लेकिन पेंशन का मामला पेंडिंग था। इन कर्मचारियों ने उच्च वेतनमान के हिसाब से करीब 29 लाख रुपए ईपीएफओ में जमा कराए थे।

Related Articles