बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/बांधवगढ़, कान्हा व पेंच टाइगर रिजर्व से 3 राज्यों में भेजे जाएंगे 10 बाघ

टाइगर

बांधवगढ़, कान्हा व पेंच टाइगर रिजर्व से 3 राज्यों में भेजे जाएंगे 10 बाघ
वन विभाग ने उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को बाघ देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और राजस्थान को बांधवगढ़, कान्हां और पेंच टाइगर रिजर्व से 10 बाघ भेजे जाएंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए वन विभाग ने संबंधित राज्यों को पत्र लिखा है। बाघ देने से पहले तीनों राज्यों को बाघों के रखने की व्यवस्था करना होगी। इसके बाद ही मप्र के बाघों को दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा। मप्र सरकार से सहमति मिलने के बाद वन विभाग ने संबंधित राज्यों को बाघों को रखने की तैयारी पूरी करने को लेकर पत्र लिखा है। इसके माध्यम से कहा गया है कि बाघों को रखने के लिए बड़ा बाड़ा बनाना होगा। वहीं इनको ट्रेक करने के लिए रेडियो कॉलर की व्यवस्था भी राज्यों को करना होगा। मप्र से भेजे जाने वाले बाघों की मॉनीटरिंग रेडियो कॉलर के जरिए की जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार का खतरा न हो। राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ देने से पहले वहां के ऐसे वन्यप्राणी जो मप्र के जंगलों में नहीं हैं, उन को प्रदेश में लाने की सहमति ली जाएगी।

हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले शिकायकर्ता होंगे ब्लैकलिस्ट
सरकार अब झूठी और बार-बार शिकायत करने वालों पर सख्ती करने जा रही है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अनावश्यक शिकायत दर्ज करने वाले लोगों को चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर तब शिकायत दर्ज की जाती है जब तहसील, जिला या संभाग स्तर पर समाधान नहीं होता। मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी नियमित मॉनिटरिंग करता है और लंबित मामलों की ऑनलाइन सुनवाई खुद मुख्यमंत्री करते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 3.42 करोड़ से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से 3.36 करोड़ का निराकरण किया गया है। समीक्षाओं में सामने आया है कि कई जिलों में कुछ लोग बार-बार झूठी शिकायतें करते हैं।

संघ की अभा कार्यकारी मंडल की बैठक में आएंगे भागवत, होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक महाकोशल प्रांत के जबलपुर में 30 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच होगी। संघ शताब्दी वर्ष के चलते इस बार की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक सम्मिलित होंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभहाल ही में संपन्न विजयादशमी पर नागपुर सहित देश भर में आयोजित विशेष उत्सवों से हुआ है।

चार साल से छोटे बच्चों के लिए जो दवा न हो उस पर अब चेतावनी लिखना होगा अनिवार्य
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद राज्य सरकार ने दवा निर्माण कंपनियों पर सख्ती शुरू कर दी है। सरकार ने साफ कहा है कि अब सिर्फ उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं ही बाजार में पहुंचेंगी। किसी भी लीवर क्वालिटी दवा को बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। औषधि नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव ने इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले हर कच्चे माल और तैयार दवा की बैचवार जांच जरूरी होगी। साथ ही यह भी कहा गया कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को जो दवाएं नहीं दी जानी चाहिए, उनके लेबल पर यह चेतावनी स्पष्ट रूप से लिखी जाए। चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह संयोजित औषधि नहीं दी जानी चाहिए।

Related Articles