बिहाइंड द कर्टन/अपराधियों पर शिव की सख्ती

  • प्रणव बजाज
शिवराज सिंह चौहान

अपराधियों पर शिव की सख्ती
अपने चौथे कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान के तेवर पूरी तरह से बदले हुए हैं, इसके बाद भी अफसर उनकी मंशा के अनुरुप सख्ती नहीं दिखा पा रहे हैं, शायद यही वजह है कि उन्हें बार-बार अपराधियों को नेस्तानाबूद करने के निर्देश सार्वजनिक मंच से देना पड़ रहे हैं। इसका असर अब तेजी से होता भी दिखने लगा है। बीते रोज भी शिव अपने बदले हुए रुप में दिखे। यही वजह है कि उनके द्वारा एक नाबालिग के साथ किए गए रेप की घटना को लेकर सार्वजनिक रुप से कहा गया कि एसपी, कलेक्टर, आईजी कहां है, कान खोलकर सुन लो इस तरह के अपराधियों को किसी भी तरह से प्रदेश सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। बुलडोजर किस दिन काम आएगा। जमींदोज कर दो, घर तोड़ दो और इतना मजबूर कर दो कि वह विंध्य ही नहीं मध्यप्रदेश छोड़कर दूर चले जाएं। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी गुंडे को मध्यप्रदेश की धरती में नहीं रहने दिया जाएगा। उसको जमींदोज करने का काम प्रदेश सरकार करेगी।

अब गुप्ता के निशाने पर आ गई अपनी ही सरकार
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा के बाद अब पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी गुमठियों को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। मम्मा जहां गुमठियों के समर्थन में खड़े रहते हैं , वहीं गुप्ता गुमठियों को रखवाए जाने के विरोध में सरकार  पर हमलावर हैं। उन्होंने बीते रोज नगर निगम अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वार्ड 46 के रहवासियों की मांग नहीं मानी तो मुझे मजबूरन मुख्यमंत्री निवास में धरना देना पड़ेगा। रहवासी वार्ड 46 स्थित प्रियदर्शनी नगर में अवैध तरीके से रखवाई गई छह गुमठियों को हटाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। इसे लेकर रहवासियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। इसमें गुप्ता खुद शामिल हुए थे। दरअसल मम्मा का गुमठी प्रेम जगजाहिर है। इसी की वजह से वे पिछला चुनाव हारने पर मजबूर हो गए थे , इसके बाद भी उनका यह प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है की नए शहर में जहां देखो वहां पर गुमठियों को रखकर अतिक्रमण कर शहर की सूरत व सीरत दोनों ही बदरंग कर दी गई है।

हितानंद चाहते भाजपा पदाधिकारी बढ़ाएं प्रवास  
भाजपा के नए संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संघ के प्रचारक रहे हैं , लिहाजा उनके कामकाज की शैली भी उसी तरह की है। यही वजह है कि बीते रोज जब वे अजजा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए तो उन्होंने साफ कर दिया की पदाधिकारी जितना प्रवास करेंगे, उतना ही अधिक संगठन मजबूत होगा। दरअसल हितानंद प्रवास के साथ ही संवाद व सम्पर्क को प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि उनके द्वारा बैठक में साफ हिदायत दी गई है कि वे प्रदेश में सभी जगह प्रवास करेंगे। इस बैठक में अजा मोर्चा के प्रदेशदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया था। वैसे भी जब से संघ से भाजपा में आए हैं ,खुद भी लगातार प्रवास करते रहते हैं। यही वजह है कि आज उनका मंडल स्तर तक लगातार संपर्क और संवाद बना रहता है।  

बोले तन्खा: भाजपा सरकार में शिकायत करना अपराध है
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार में शिकायत करना अपराध है। शिकायतकर्ता अपराधी है। अपराधियों के प्रति असीम सहानुभूति और शिकायतकर्ताओं के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई इसी को कहते हैं- वाह रे अच्छे दिन। उधर, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पीईबी की परीक्षाओं में धांधली मप्र को कलंकित कर रही है और सरकार इसमें सहयोग कर रही है। पीईबी की प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए लाखों को बेरोजगारों को छला गया है। परीक्षा में हुए घोटाले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए। पुलिस आरक्षक परीक्षा के परिणाम केंद्र-वार जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह तीसरा अवसर है, जब पीईबी की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। सुबह जारी परिणाम देर शाम तक बदल जाता है, यह कैसे संभव है। इससे पूरी प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Related Articles