- प्रणव बजाज

बोले कमलनाथ, मुझे किसी पद और कुर्सी का मोह नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष में से एक पद छोड़ने के बन रहे दबाव और पद छोड़ने की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि जब मुझे मध्य प्रदेश की जवाबदारी दी गई, तो मैंने उस निर्णय को स्वीकार किया। अब जब भी मुझे जो पद छोड़ने का कहा जाएगा, वह मै तत्काल छोड़ दूंगा। मुझे कभी किसी पद और कुर्सी का कोई मोह नहीं। उन्होंने मीडिया द्वारा जी-23 के बारे में पूछने पर कहा कि सभी से मेरा संपर्क है, वर्षों हमने साथ में काम किया हुआ है। उनकी सभी मांग मान ली गई हैं, चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। सारी चीजें जल्द सामने आएंगी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में व्यापमं-2 शुरू हो चुका है, सब खुलासा सामने आ रहा है, लीपापोती का प्रयास भी शुरू हो चुका है। आज मध्य प्रदेश में हर चीज में भ्रष्टाचार की व्यवस्था है। नाथ ने कहा कि मेरा सभी नेताओं से निरंतर संवाद चलता रहता है। चुनाव मोड पर भाजपा जाती है, हमारी तो हमेशा चुनाव की तैयारी रहती है।
नरोत्तम की चेतावनी, देश के खिलाफ गाया तो होगी जेल
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि आप ठुमरी, दादर या ख्याल कुछ भी गाओ ,लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल भी मन में लाओगे तो कार्रवाई होगी। इसके तहत जेल तो होगी ही। यह चेतावनी उनके द्वारा हाल ही में रीवा में कव्वाली कार्यक्रम दौरान कव्वाल शरीफ परवाज खान द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयान पर दी है। उन्होंने कहा की टुकड़े-टुकड़े गैंग के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे। रीवा में देश के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कव्वाल शरीफ परवाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर भेज दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद कव्वाल के खिलाफ धारा 153, 505 व 298 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कवि, शायर और अन्य सभी कलाकारों को अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है लेकिन देश के खिलाफ कोई भी बात सहन नहीं की जाएगी।
विपक्ष कर रहा है बदनाम करने की साजिश
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विपक्ष मुझे और मेरे परिवार को पीईबी के पेपर लीक मामले में बदनाम करने की साजिश कर रहा है। ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट (सागर) में परीक्षा को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। जब किसी संस्थान को भवन-कम्प्यूटर किराए पर दिया जाता है तो उसमें भवन स्वामी का हस्तक्षेप नहीं रहता है। हमारे कॉलेज में भी इसी तरह की बेंगलुरु की एक एजेंसी ने कॉलेज में कम्प्यूटर सेंटर किराए से लिया, उस पर परीक्षा चल रही है। मंत्री ने कहा, परीक्षा का पूरा संचालन कंपनी करती है। कंपनी के लोग ही सर्वर पर बैठते हैं और कंट्रोलिंग करते हैं। कॉलेज के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। बाहर पुलिस का पहरा है। दो सरकारी ऑब्जर्वर भी मौजूद होते हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति यदि एक सेकंड के लिए भी वहां चला जाए तो उसे गेट पर रोक दिया जाता है। इतना ही नहीं, परीक्षा में शामिल होने आया कोई विद्यार्थी निर्धारित समय से लेट हो जाए तो उसे प्रवेश नहीं करने दिया जाता।
चार आईएएस अफसरों को नए सिरे से मिले प्रभार
राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में चार आईएएस अफसरों को नए सिरे से प्रभार सौंपे गए हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम पहले की तरह देखते रहेंगे। अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन एसएन मिश्रा को अतिरिक्त रूप से उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं एमडी नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड एवं विकअ-सह-सदस्य पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का प्रभार दिया गया है, जबकि अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी भी होंगे। इसी तरह से अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही अपर सचिव गृह आशीष कुमार को जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।