- प्रणव बजाज

कांग्रेस की युवतियों में पैठ बढ़ाने की कवायद
किशोरों-युवाओं के बीच पैठ बढ़ाने के लिए गठित की गई बाल कांग्रेस में अब युवतियों को भी शामिल करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक फीमेल वाइस कैप्टन बनाने का निर्णय किया गया है। यह कवायद पार्टी आधी आबादी में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कर रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक फीमेल वाइस कैप्टन की नियुक्ति करना शुरू कर दिया गया है। अब तक लगभग 55 कैप्टन और वाइस कैप्टन की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्हें हर विस क्षेत्र में एक फीमेल वाइस कैप्टन बनाने का लक्ष्य दिया गया है। मार्च तक सभी विधानसभाओं में कैप्टन व वाइस कैप्टन की नियुक्ति का काम पूरा किया जाना है। इसका मकसद अधिक से अधिक किशोरियों-युवतियों के बीच में पैठ बनाना है। बाल कांग्रेस ने साल भर में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके एवज में अब तक करीब 25 हजार सदस्य बनाए जा चुके हैं। इस तरह उसे नवंबर तक पौने चार लाख सदस्य और बनाने हैं।
शिव ने अखिलेश को दंगेश और औरंगजेब बताकर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उप्र विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं ले रहे हैं। इस दौरान वे विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि उप्र का विकास अगर कोई कर सकता हैं, तो वह भाजपा है। सपा, बसपा और कांग्रेस न जनता का भला कर सकती हैं और न ही उत्तरप्रदेश का। यह अखिलेश नहीं, यह तो दंगेश हैं। इनके राज में यूपी में चारों तरफ भय और आतंक का राज था। सपाई ही दंगाई हैं और दंगाई ही सपाई हैं। इसलिए अखिलेश बाबू तुम तो दंगेश हो, औरंगजेब हो। मुख्तार अंसारी, आजम खान जैसे अपराधी जनता को खाये जा रहे थे, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, ये सब जेलों में पड़े हैं। शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड और वन नरेंद्र मोदी। मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी वन सेवियर भी हैं। सेवियर मतलब सभी की रक्षा करने वाला। कोरोना काल में भी मोदी सेवियर बने।
कर्मचारियों को मिला अब वीडी शर्मा का भी साथ
कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का साथ मिल गया है। मप्र कर्मचारी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि पुरानी पेंशन योजना मध्य प्रदेश में तत्काल लागू करने तथा न्यू पेंशन योजना 2005 को खत्म किया जाए। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जो संभव होगा वह मदद की जाएगी। इस मामले में बीते रोज 48 विधायकों ने भी हस्ताक्षर कर कर्मचरियों की मांग को अपना समर्थन प्रदान कर दिया है। इसकी वजह से अब कर्मचारियों को भरोसा होने लगा है कि उनकी मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। उधर, इस मामले में कांग्रेस ने बजट सत्र में निजी विधेयक लाने की भी घोषणा कर दी है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का पूरा समर्थन मिलने से कर्मचारी भी खुश हैं। उधर, कांग्रेस के समर्थन में आने से भाजपा की शिव सरकार पर भी इस मामले में भारी दबाव बना हुआ है। यह मांग भी ऐसे समय जोर पकड़ रही है जबकि मप्र में विस चुनावों में महज डेढ़ साल का समय बचा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार कर्मचरियों को नाराज नहीं करेगी
मैडम की तलाश में जुटा रहता है अमला
पदोन्नत होकर मंत्रालय में पदस्थ की गई एक महिला आईएएस अफसर की तलाश में इन दिनों उनके मातहत आने वाले संस्थानों व विभाग के कर्मचारी से लेकर आला अफसरों तक को भारी मेहनत करनी पड़ रही है। दरअसल इन अफसर को मंत्रालय रास नहीं आ रहा है। इसकी वजह से वे मंत्रालय या तो कुछ देर के लिए कभी कभी आती हैं या फिर आती ही नहीं हैं। दरअसल जिस विभाग का उन्हें मुखिया बनाया गया है उस विभाग के तहत दो संचानालय के साथ ही एक निगम भी आता है, सो मैडम से फाइलें कराने के लिए उनके अफसरों को हर रोज कई चक्कर काटने पड़ते हैं। हालात यह हैं कि विभाग की ढेरों फाइलें लंबित पड़ी हुई हैं। दरअसल अब तक मैडम ने मंत्रालय से बाहर ही नौकरी की है, वह भी मलाई वाले शहर में । इसकी वजह से उनका मन वहीं आज भी रमा हुआ बताया जा रहा है।