- रवि खरे

गाजियाबाद में एंबुलेंस ने कई कांवडिय़ों को कुचला, 2 की मौत, 3 घायल
यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कई कांवडिय़ों को कुचल दिया है। इस घटना में 2 कांवडिय़ों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस हॉस्पिटल की एंबुलेंस से एक्सीडेंट हुआ है, वो मोदीनगर से भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है। हादसा दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के पास हुआ, जहां एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। दोनों मृतकों की रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बाइक व स्कूटी पर शनिवार रात को जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे। रात कभी करीब पौने बारह बजे के आसपास जब दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कांवडिय़े उछलकर सडक़ पर जा गिरे।
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसीफ गिरफ्तार, अबतक १० गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अब गैंग को लीड करने वाले तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ के अलावा पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा। अब तक 10 लोगों को पकड़ा गया है। पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सभी 10 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार की सुबह न्यू टाउन इलाके से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जबकि शाम को आनंदपुर इलाके से तौसीफ सहित कुल पांच को पकड़ा गया। दरअसल, चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोलकाता से 5 और लोगों को पकड़ा गया है। पटना के पारस अस्पताल में गोलीकांड के मामले में न्यू टाउन इलाके के बाद अब दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से 5 लोगों को पकड़ा गया है। डिटेन किए गए लोगों में एक महिला भी है। दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 4 को गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दर्दनाक हादसा, आरे बीच पर 4 पर्यटकों की डूबकर मौत
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के आरे वेयर बीच में 4 पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई। ये चारों पर्यटक ठाणे-मुंब्रा के थे। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। ये हादसा शनिवार देर शाम हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाणे मुंब्रा निवासी उज्मा शामशुद्दीन शेख (18) और उमैरा शामशुद्दीन शेख (29) रत्नागिरी में अपने रिश्तेदारों के घर आई थीं। शनिवार शाम को दोनों जैनब जुनैद काज़ी (26) और जुनैद बशीर काज़ी (30), दोनों निवासी ओसवाल नगर, रत्नागिरी – इन चारों ने मिलकर शाम करीब 5 बजे आरेवरे समुद्र तट पर घूमने का निर्णय लिया। दोपहर से ही इलाके में बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन समुद्र की तेज लहरों को नजऱअंदाज करते हुए ये चारों समुद्र में खेलने उतर गए। वे यह नहीं समझ सके कि लहरें कितनी खतरनाक हो सकती हैं। अचानक एक विशाल लहर आई और चारों को समुद्र में खींच ले गई। वे अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगे। कुछ देर तक उन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल हो गए।
जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, सीजफायर पर बातचीत का रूस को दिया ऑफर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक अहम बयान में कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को लेकर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सबसे पहले प्रतिबंधों पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साथ ही रूस को ऑफर दिया है कि वे अगले सप्ताह सीजफायर पर आगे की बातचीत कर सकते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, हमने प्रतिबंधों के समन्वय पर बात की। यह बहुत जरूरी है कि यूरोपीय संघ द्वारा तैयार किए गए नए प्रतिबंध पैकेज को वे यूरोपीय देश भी समर्थन दें जो अभी यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं हैं। हम इस अहम प्रक्रिया को जारी रखेंगे। यह सिर्फ यूरोपीय प्रतिबंधों की बात नहीं है, बल्कि हमारे न्यायिक क्षेत्र में लागू अन्य प्रतिबंधों की भी है।