- रवि खरे

पुलिस के बाद अब टी-सीरीज के फेर में उलझे कुणाल कामरा, ठोक दिया कॉपीराइट केस
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस के समन नोटिस के बाद अब एक और नोटिस ने कुणाल को परेशान कर दिया है। ये नोटिस टी-सीरीज की तरफ से आया है जिसमें कुणाल की पैरोडी पर कॉपीराइट क्लेम किया गया है। जिसकी जानकारी खुद कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुणाल ने टी-सीरीज को अपना जवाब भी दिया है। एक्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए कामरा ने लिखा, हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें। भारत में प्रत्येक एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें। शिंदे पर अपने गद्दार वाले बयान पर बढ़ते विवाद से बेपरवाह कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया गया। कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया, जिसमें कॉमेडियन के पूछताछ के लिए एक सप्ताह का समय दिए जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया।
डोनाल्ड ट्रंप का 25त्न ‘ऑटो टैरिफ’ बिगाड़ेगा कई भारतीय कंपनियों का खेल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को आयातित (इम्पोर्टेड) कारों और ऑटो पार्ट्स पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। ओवल ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने कहा कि हम आज एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिससे ऑटोमोबाइल उद्योग में जबरदस्त वृद्धि होगी। हम जो करने जा रहे हैं, वह उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं बनी हैं। अगर वे संयुक्त राज्य अमेरिका में बनी हैं, तो उन पर बिल्कुल भी टैरिफ नहीं लगेगा। खबर के मुताबिक, यह अतिरिक्त टैरिफ 3 अप्रैल से लागू हो जाएगा। आशंका है कि इससे ऑटोमेकर्स को बढ़ती लागत और कम बिक्री का सामना करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इस फैसले से मैक्सिको, कनाडा, दक्षिण कोरिया, जापान और जर्मनी जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदार और सहयोगी प्रभावित होंगे। पिछले साल अमेरिका ने करीब 8 मिलियन कारें और हल्के ट्रक आयात किए, जिनकी कीमत 244 अरब डॉलर थी। इसमें मेक्सिको, जापान और दक्षिण कोरिया सबसे बड़े सोर्स थे।
लखनऊ के अनाथालय फूड प्वाइजनिंग से कोहराम, 2 बच्चों की मौत, 16 अस्पताल में
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी घटना घटित हुई है। यहां मानसिक रूप से मंदित बच्चों के एक अनाथालय में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। फूड प्वाइजनिंग के कारण दो बच्चों की मौत भी हो गई है। इसके अलावा अनाथालय के 16 बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं। इन बच्चों की हालत नॉर्मल बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से। दरअसल, अनाथालय फूड प्वाइजनिंग का ये मामला 23 मार्च की रात को सामने आया है। 4 दिन पहले संस्थान में खाना खाने से लगभग 25 बच्चे बीमार हुए थे। इनमें से 2 बच्चों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, 16 बच्चे अभी भी अस्पताल में है। इन सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है। राजकीय बालगिर निर्माण निर्वाण संस्थान के कर्मचारी ने भी इस घटना के बारे में बात की है। कर्मचारी ने बताया है कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द के कारण भर्ती किया गया था।
कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना मालिक और गुलामों की नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। शिंदे ने यह बयान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से शिवसेना में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। शिंदे ने कहा कि उनके जैसे सैनिक सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। हम जमीनी कार्यकर्ता हैं और मैं आपका सहयोगी हूं। शिंदे ने कहा, हम हमेशा जनता के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं और हम चाहते हैं कि लोगों के जीवन में सुधार हो। यह पार्टी सिर्फ कुछ विशेष व्यक्तियों की नहीं है, बल्कि यह उन लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने मेहनत की है और पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है। यह काम करने वाले लोगों की पार्टी है, न कि मालिक और गुलामों की। शिंदे ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी आलोचना और दुर्व्यवहार का जवाब अपने कार्यों से दिया है और वे हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।