
मंत्री विजय शाह के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका हुई दायर
सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह के विरुद्ध नई याचिका दायर की गई है। याचिका कांग्रेस नेता जया ठाकुर की ओर से दायर की गई है। उन्होंने आपरेशन सिंदूर से जुड़ी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर मंत्री शाह को पद से हटाए जाने पर बल दिया है। याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह ने जिस तरह का बयान दिया, वह संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ के उल्लंघन की परिधि में आता है। उल्लेखनीय है कि 11 मई को इंदौर के महू में हलमा कार्यक्रम में आपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद देशभर में हंगामा मच गया था। पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में भी मामला पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के विरुद्ध जांच अभी भी चल रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने कैविएट दायर की थी। उनके अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने एसआईटी जांच पर सवाल उठाया था।
नए मुखिया की नियुक्ति आज, अंबाड़े को मिल सकती है जिम्मेदारी
मप्र वन विभाग के नए वन बल प्रमुख की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को विभागीय पदोन्नति की बैठक होगी। बुधवार को प्रस्तावित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली बैठक में नए मुखिया का चयन हो जाएगा। वन विभाग के नए वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी वीएन अंबाड़े को मिल सकती है। वर्तमान में असीम श्रीवास्तव इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे ३1 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में एक अगस्त से नए मुखिया की पदस्थापना के लिए राज्य सरकार तैयारी में जुटी है। बुधवार को होने वाली बैठक इसलिए टालनी पड़ी क्योंकि डीपीसी में शामिल होने वाले राजस्थान के हेड ऑफ फॉरेस्ट की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
9.4 किमी बाइक रैली: एक घंटे में वन विभाग ने खर्च कर दिए 26.43 लाख
औबेदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत रातापानी टाइगर रिगर्व के लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल सामान्य वन मंडल ने एक घंटे के कार्यक्रम में करीब 26.4३ लाख फूंक दिए। आयोजन के दौरान विभाग ने सिर्फ 70 लाख 7 हजार 652 रुपए 6644 लीटर पेट्रोल की खरीदी में ही खर्च किए। यही नहीं मोटर साइकिल सवारों के लिए 500 हेलमेट भी खरीदे। हेलमेट की खरीदी 472 रुपए की दर से की गई। इस पर 2 लाख ३6 हजार रुपए खर्च किए गए। वहीं 5 हजार लोगों के भोजन-पानी में 11.50 लाख रुपए खर्च किए गए। रैली का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को हुआ था, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए थे।
भाजपा विधायक के भतीजे राहुल सहित अन्य के विरुद्ध पथराव मामले में संज्ञान
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट डीपी सूत्रकार की अदालत ने परिवादी के कार्यालय में पथराव के मामले में भाजपा विधायक अशोक रोहाणी के भतीजे जबलपुर निवासी राहुल रोहाणी: प्रिंस जैन, सत्या पांडे, अयूब खान व प्रदीप ठाकुर के विरुद्ध संज्ञान लिया है। सभी को 23 अगस्त को हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। परिवादी जितेंद्र माखाजा का आरोप है कि 16 व 17 जनवरी, 2025 की दरमियानी रात साढ़े 12 बजे उसकी दुकान नंबर-सात, कचनार संभाग, नेपियर टाउन पत्र पथराव किया गया। प्रिंस जैन व अन्य गमछा लगाकर गाली-गलौच कर रहे थे। इस दौरान राहुल रोहाणी कार में बैठा निर्देश दे रहा था। सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया। मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
