बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/नर्मदा नदी को निर्मल बनाने पहले फेज में खर्च होंगे 2459 करोड़ रुपए

नर्मदा नदी

नर्मदा नदी को निर्मल बनाने पहले फेज में खर्च होंगे 2459 करोड़ रुपए
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नर्मदा नदी मप्र की जीवन रेखा है और नर्मदा को निर्मल बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में नर्मदा नदी को निर्मल बनाए रखने की योजना में केंद्र सरकार से हरसंभव मदद ली जाएगी। मंत्री विजयवर्गीय सोमवार को मंत्रालय में निर्मल नर्मदा योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस योजना पर पहले चरण में 2459 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के पहले कंपनी के अधिकारी अपने स्तर पर भौतिक सर्वे कर लें। उन्होंने कहा कि अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के नदी किनारे शहरों में सीवरेज प्लांट के कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएं। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में निकलने वाले दूषित पानी को नदी में मिलने से रोकने और पानी के ट्रीटमेंट के उपाय को प्रोजेक्ट में शामिल करें। नर्मदा परिक्रमा स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी सर्वे का कार्य किया जाए।

जबलपुर, इंदौर समेत एमपी-सीजी में 13 जगहों पर आयकर के छापे
आयकर विभाग ने सोमवार को जबलपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, रीवा और छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़, चिरमिरी समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। आईटी की एमपी सीजी की टीम ने यह छापेमारी टीडीएस में फर्जी रिटर्न दिलाने वाले और 25 प्रतिशत तक कमीशन लेने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट और इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर की है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा होना तय माना जा रहा है। आयकर टीम ने एमपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आपरेटर्स, एलआईसी एजेंट्स और टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली फर्मों, टैक्स प्रैक्टिसनर्श के खिलाफ की जा रही है, जिन पर आयकर चोरी में संलिप्त होने का शक है।

वन अधिकारी प्राइवेट जू से सीख रहे प्राणियों का संरक्षण मॉडल व प्रबंधन
मप्र के आला वन अफसर अब प्राइवेट जू से विलुप्त वन्यप्राणियों का संरक्षण मॉडल और प्रबंधन सीख रहे हैं। वन अधिकारी हाथियों का प्रबंधन भी सीख रहे हैं। इसके लिए वन अधिकारी गुजरात के वनतारा जू का दो दिवसीय भ्रमण भी कर चुके हैं। प्रदेश में वनतारा जू और दूसरे राज्यों से भी लुप्त हो चुके वन्यजीवों को लाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी। इसके बाद वन अधिकारियों को वन्यप्राणी प्रबंधन के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। अब वन अधिकारियों को वन्यप्राणियों का प्रबंधन सीखने प्राइवेट जू में भी भेजा जा रहा है। गुजरात स्थित वनतारा जू का भ्रमण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आला वन अधिकारी हाल ही में इस जू का भ्रमण करके लौटे हैं। गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस समूह के वनतारा जू में चीता, हाथी सहित कई तरह के वन्यप्राणी हैं।

केन्स इलेक्ट्रॉनिक्स भोपाल में करेगी 352 करोड़ रु. का निवेश
केन्स इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (केईएमपीएल) द्वारा भोपाल के बड़वई आईटी पार्क में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड की इस अनुषांगिक कंपनी की यह इकाई लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। इसमें 352 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इससे 1000 से अधिक कुशल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इकाई में 2026 से उत्पादन शुरू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री मोहन डॉ. यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में उद्योग संवर्धन के लिए बनाई गई नीतियों में मप्र सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025 भी शामिल है।

Related Articles