बिच्छू डराउंडअप/टेक्सास में भारी बारिश से 24 की मौत, 20 से अधिक बच्चे लापता, रेस्क्यू जारी

भारी बारिश
  • रवि खरे

टेक्सास में भारी बारिश से 24 की मौत, 20 से अधिक बच्चे लापता, रेस्क्यू जारी
टेक्सास में भारी बारिश के कारण अचानक नदी में आई बाढ़ से 24 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, समर कैंप में भाग लेने वाली 20 से अधिक लड़कियां लापता हो गईं। तेज बहाव वाली नदी ने आसपास के इलाकों जैसे- जंगलों, कैंपग्राउंड और बस्ती वाले इलाकों को खतरे में डाल दिया है। राहत और बचाव टीमों ने नावों और हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया।  लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक के अनुसार, पीडि़तों की तलाश में अब तक 15 से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं। पैट्रिक ने कहा, कुछ वयस्क और कुछ बच्चे हैं। हम नहीं जानते हैं कि वे शव कहां से आए। उन्होंने टेक्सास के लोगों से अपील की कि वह घुटनों के बल बैठकर प्रार्थना करें कि हम इन छोटी लड़कियों को ढूंढ़ लें। वहीं, केर काउंटी शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि बाढ़ से 24 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में दूल्हे समेत आठ की मौत… पलटी खाते हुए दीवार से टकराई कार
मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और रिश्तेदार भी शामिल हैं। संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाडिय़ां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे।  रास्ते में बोलेरो जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

पटना क्लब से लौट रहे बिहार के नामी उद्योगपति की हत्या
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। गोपाल खेमका पटना के जाने-माने व्यवसायी थे और कभी यहां के टॉप अस्पताल रहे मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। गोपाल खेमका वैचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भी थे। गोपाल खेमका शुक्रवार रात अपनी कार से रोजाना की तरह पटना क्लब से घर लौट रहे थे। जैसे ही होटल पनाश के पास स्थित अपार्टमेंट के गेट पर उतरे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास की है। घटना के बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल खेमका को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के डेढ़ घंटे बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

नहीं पता मसूद अजहर कहां है? शायद अफगानिस्तान में हो’, बोले बिलावल
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक चौंकाने वाले दावे में कहा है कि इस्लामाबाद को नहीं पता कि जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर कहां है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर भारत यह बताता है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है तो देश उसे गिरफ्तार करने में खुशी महसूस करेगा। मसूद अजहर भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक है। वह 2001 के संसद हमले, 26/11 के मुंबई हमलों, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले सहित अन्य के साजिशकर्ताओं में से एक है। अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। उसे 1999 में कंधार अपहरण के बाद ढ्ढष्ट-814 के यात्रियों के बदले में रिहा किया गया था। भारत मांग कर रहा है कि पाकिस्तान अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को सौंप दे, ताकि उन्हें उनके नापाक कामों की सजा दी जा सके।

Related Articles