बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/प्रदेश के 20 होम्योपैथी कॉलेजों को एनसीएच से मिली मान्यता

होम्योपैथी कॉलेजों

प्रदेश के 20 होम्योपैथी कॉलेजों को एनसीएच से मिली मान्यता
नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार (एनसीएच) ने मप्र के 20 होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों को सत्र 2025-26 में स्नातक यूजी की मान्यता प्रदान कर दी हैं। मापदंडों के प्रत्येक बिंदु का परीक्षण करने के उपरांत ही इन्हें मान्यता मिली है। इसमें भोपाल के महाविद्यालय भी शामिल हैं। नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी द्वारा जारी सूची के अनुसार शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भोपाल को 125 बीएचएमएस यूजी सीटें, आरकेडीएफ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज… होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को 100, स्कूल ऑफ आयुर्वेद सीहोर में 100, आरएन कपूर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज इंदौर 100, अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर को 100 सीटों के साथ भोपाल, ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर, देवास, सेंधवा, इंदौर, बालाघाट, धार आदि में स्थापित 20 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों की कुल 1812 यूजी सीटों की मान्यता एनसीएच ने प्रदान की है।

विधायक के साले को भिंड में अनावश्यक रोक रहा था प्रशासन, वापस मुंबई जेल भेजना होगा
व्यापार में 97 करोड़ रुपए की ठगी और ग्वालियर की महिला के साथ बलात्कार में आरोपी लहार विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी (37) को अनुचित उद्देश्य से अस्पताल में भर्ती रखने पर कोर्ट ने सत कदम उठाए हैं। न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए थाना प्रभारी लहार एवं बीएमओ के विरुद्ध अभियुक्त सुधांशु मोहन द्विवेदी को अनुचित लाभ पहुंचाने के संबंध में उचित कार्रवाई करने के साथ ही सुधांशु को मुंबई ऑर्थर रोड जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पारित आदेश में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लहार ने कहा, ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं, जिससे अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में न रखते हुए अनावश्यक रूप से अस्पताल में रखा जाए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि रेप में अभियुक्त को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था, इस अपराध में उसकी व्यक्तिगत उपस्थिति अपेक्षित नहीं है।

10 को राजनाथ और वैष्णव करेंगे रेल कोच इकाई का भूमिपूजन
रायसेन जिले के उमरिया में रेल कोच का निर्माण होगा। बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) कंपनी 60 हेक्टेयर भूमि पर रेल कोच इकाई स्थापित करेगी। इस इकाई का 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भूमिपूजन करेंगे। इनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष भी भूमिपूजन में शामिल होंगे। कुल 1800 करोड़ का निवेश कर स्थापित की जाने वाली इस इकाई से 1575 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। बीईएमएल को 60 हेक्टेयर शासकीय भूमि एक रुपये प्रति एकड़ की दर से 23 मई 2025 को आवंटित की गई थी। जिले में रेल कोच निर्माण इकाई प्रारंभ होने से स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। बेंगलुरु स्थित बीईएमएल विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण जैसे अर्थमूविंग, परिवहन, रेलवे और खनन उपकरण बनाती है। यह कंपनी एशिया में अर्थ मूविंग उपकरणों की दूसरी सबसे बडी निर्माता है। मप्र में यह कंपनी वंदे भारत कोच भी बनाएगी। इस आयोजन की तैयारी को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री, डॉ. यादव से मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड बैंगलुरु के चेयरमेन, निदेशक रेल एवं मेट्रो राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक बीईएमएल चंद्रशेखर और ईडी ओपी सिंह ने सौजन्य भेंट की है।

एईआरओ को 25 और ईआरओ को 30 हजार रुपए मानदेय देगा चुनाव आयोग, आदेश जारी
चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर का पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद अब सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के लिए भी पारिश्रमिक देने का फैसला लिया है। आयोग ने शनिवार को इसके आदेश जारी किए। आयोग अब तक एईआरओ और ईआरओ को चुनाव संबंधी काम के बदले पारिश्रमिक या मानदेय नहीं देता था। सिर्फ बीएलओ, बूथ लेवल अधिकारी को ही मतदाता सूची का काम करने पर राशि दी जाती थी। बिहार चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग ने आयोग के लिए काम करने वाले सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है। अब सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 25 हजार और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को एक साल में 30 हजार पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे।

Related Articles