बिच्छू राउंडअप/पाक की पोल खोलने शशि थरूर की अगुवाई में 2 और दल सऊदी अरब रवाना

  • रवि खरे
शशि थरूर

पाक की पोल खोलने शशि थरूर की अगुवाई में 2 और दल सऊदी अरब रवाना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और दुनिया के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों की दो और टीमें विदेश दौरे के लिए शुक्रवार रात रवाना हो गईं। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी, वहीं बीजेपी सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सांसदों की एक टीम खाड़ी देशों के लिए रवाना हुई। शशि थरूर और उनकी टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया सहित पांच देशों की यात्रा करेगी।  दिल्ली हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में शशि थरूर ने कहा, हमें अपने देश के लिए और आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए आवाज उठानी होगी। हमें विश्व को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि हम चुपचाप आतंकवाद का दंश नहीं झेलेंगे और जवाब देंगे। हम नहीं चाहते कि दुनिया आतंकवाद से सिर्फ इसलिए आंखें फेर ले क्योंकि यह सिर्फ हम झेल रहे हैं। हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय प्राप्त करे। यह शांति का मिशन है, उम्मीद का मिशन है।

जर्मनी: हैम्बर्ग के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 12 घायल
जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के तुरंत बाद पूरे स्टेशन को घेर लिया है। जर्मन अखबार बिल्ड के अनुसार, शुक्रवार शाम को हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुआ 39 वर्षीय संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है और माना जा रहा है कि उसने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास सतर्क रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

जलसंकट का हल नहीं किया तो हम भूख से मर जाएंगे, बौखलाए पाक के सांसद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने का ऐलान किया था। इससे पाकिस्तानी नेता बौखला गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद सैयद अली जफर ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह तो हमारे ऊपर लटकता हुआ वाटर बम है। जिसे हमें तुरंत निष्क्रिय करना होगा। उन्होंने दावा किया कि भारत के इस कदम से 10 में से एक पाकिस्तानी को नुकसान पहुंचेगा। पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए सांसद अली जफर ने आगाह किया कि अगर इस जल संकट को जल्द नहीं सुलझाया गया तो भूखमरी फैल सकती है और बड़े पैमाने पर मौतें हो सकती हैं। जफर ने कहा कि सिंधु बेसिन हमारी लाइफलाइन है, अगर हम अभी जलसंकट का समाधान नहीं करते हैं तो हम भूख से मर जाएंगे। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि देश के बाहर से आने वाले पानी का तीन चौथाई हिस्सा इसी पर आधारित है। 10 में से 9 लोग अपने जीवन के लिए सिंधु जल बेसिन पर निर्भर हैं, पाकिस्तान की 90त्न फसलें और सभी प्रमुख पावर प्रोजेक्ट इसी पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे ऊपर लटके पानी के बम की तरह है और हमें इसे निष्क्रिय करना होगा।

43 साल जेल में बिताने के बाद 104 साल के लखन निर्दोष
हत्या के आरोप में 43 साल जेल में बिताने के बाद अब 104 वर्षीय लखन उच्च न्यायालय से बरी होने के बाद कौशाम्बी जिला जेल से बाहर आ गए हैं। उनकी बेटी आशा ने कहा कि दाग आखिरकार मिट गया। इस महीने की शुरुआत में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लखन को बरी किए जाने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की मदद से लखन की रिहाई हुई। निचली अदालत के उस फैसले के खिलाफ अपील करने वाले चार दोषियों में से तीन की मामले के लंबित रहने के दौरान मौत हो गई, जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कौशाम्बी जिले के गौरे गांव के निवासी, लखन का जन्म 4 जनवरी, 1921 को हुआ था, जैसा कि उनके जेल रिकॉर्ड से पता चलता है, उन्हें 1977 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 1982 में प्रयागराज जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील की, जिसने 43 साल बाद 2 मई, 2025 को उन्हें बरी कर दिया।  

Related Articles