धोखेबाज निकली कैटरीना कैफ….सल्लू हुए केट के धोखे के शिकार….

कैटरीना-सलमान

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सबको पता है कि सलमान खान ही कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में लेकर आए थे लेकिन क्या अब केट ने सल्लू को ही अपने धोखे का शिकार बना दिया है। विक्की कौशल से शादी के बाद अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या सलमान खान से केट धोखा कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों यह बातें की जा रही हैं। नई दिल्ली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी. शादी के बाद ये दोनों सितारे हनीमून के लिए महज चंद दिनों के लिए मालदीव गए थे. इसके बाद दोनों मुंबई वापस आ गए जिसकी वजह इन दोनों सितारों का वर्क कमिटमेंट था. उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कैटरीना को शादी के तुरंत बाद करनी है. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि कैटरीना ने शादी करते ही सलमान खान को धोखा दे दिया है. शादी के चंद दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन कैटरीना अपने पति विक्की के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं.इसकी वजह उनका टाइगर 3 की शूटिंग करना बताया जा रहा था. उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने शादी की वजह से शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और शादी के तुरंत बाद वो टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग करेगी. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कैटरीना टाइगर 3 फिल्म की नहीं किसी और फिल्म की शूटिंग पहले करेंगी. इसका मतलब साफ है कि टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग डेट बदल दी गई है. खबरों की मानें तो कैटरीना शादी के बाद टाइगर 3 की जगह मेरी क्रिसमस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे. ईटाइम्स के मुताबिक कैटरीना इस फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते में शुरू कर सकती हैं. ये शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में की जाएगी. खबरों की मानें तो विक्की कौशल शादी के बाद मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. कैटरीना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस के अलावा फोन भूत फिल्म और एक सुपरवीमेन फिल्म भी शामिल है।

Related Articles