
मेलबर्न/बिच्छू डॉट कॉम। एशेज के द्वंद से परे आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के एक फरमान पर लोग खूब आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं…… कंगारू खिलाड़ियों को बोर्ड ने यह फरमान सुना दिया है कि तीसरे टेस्ट से पहले अब न तो कोई खिलाड़ी अपने बाल कटवाने जाएगा और न ही जिम में कसरत कर सकेगा……. आखिर ऐसा फरमान क्यों जारी किया गया है आईए आपको बताते हैं इस खबर में…. मेलबर्न. एशेज सीरीज के मुकाबले अभी खेले जा रहे हैं. लेकिन कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों के लिए कड़े नियम लागू कर दिए हैं. अब खिलाड़ी बाल नहीं कटा सकेंगे. खबर के अनुसार, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना को देखते कड़े प्रतिबंध खिलाड़ियों पर लगाए गए हैं. एक खिलाड़ी ने बताया कि हमें तीन के ग्रुप में ही प्रैक्टिस करने की इजाजत है. यानी पूरी एक बॉलिंग यूनिट साथ में नहीं उतर सकती. इसके अलावा खिलाड़ियों के रेस्टोरेंट में भी खाने पर रोक लगा दी गई है. पैट कमिंस यहीं पर एक कोविड मरीज के संपर्क में आ गए थे. सन हेराल्ड की खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को नए नियम के बारे में बता दिया गया है. खिलाड़ी अब बार में नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा उनके बाल कटाने और पब्लिक जिम का उपयोग करने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा खिलाड़ी अब मैदान में फैंस से नहीं मिल सकेंगे और उन्हें ऑटोग्राफ भी नहीं दे सकेंगे. खिलाड़ी बाहर सिर्फ अपने परिवार या दोस्तों से ही मिल सकेंगे. फिर टीम में शामिल होने से पहले उनका टेस्ट होगा.एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में होना है. ये प्रतिबंध इन 2 वेन्यू के लिए ही लगाए गए हैं. अंतिम टेस्ट 14 जनवरी में होबार्ट में खेला जाएगा. सीरीज से पहले टिम पैन के इस्तीफा देने के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कप्तान बनाया गया था. 65 साल बाद किसी गेंदबाज को टीम की कमान सौंपी गई है।