जीतेंद्र की नायिकाओं से क्यों चिढ़ती थी एकता….खुद कर दिया खुलासा….!

जीतेंद्र

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। एक दशक में चाकलेटी हीरो की छवि वाले अभिनेता जितेंद्र की नायिकाओं से उनकी बेटी नफरत करती थी,, अपने पापा को अन्य हीरोइनों के साथ देखकर उसे बहुत गुस्सा आता था, आखिर ऐसा क्यों होता था…अब सालों बाद जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने इसका खुलासा कपिल के शो में किया है।  मैं पापा को किसी के साथ शूटिंग करने नहीं देती थी. उसने खुलासा किया कि उसे इतनी ‘ईर्ष्या’ हो जाती थी कि उसे लगता था कि वो ‘उनकी नायिकाओं पर हमला’ तक कर सकती है. एकता और उनके पिता जितेंद्र शनिवार को द कपिल शर्मा शो के दिवाली स्पेशल एपिसोड में शामिल हुए थे. एकता ने कहा कि “वे मुझे अपने सेट पर नहीं जाने देते थे क्योंकि मैं उनकी नायिकाओं पर हमला कर सकती था. मुझे बहुत जलन होती थी. मैं नहीं चाहती थी कि मेरे पापा के साथ कोई काम करे. यहां तक कि मेरे पिता के साथ कोई बात करे ये भी मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था. पांच दशक से अधिक समय से फिल्म उद्योग में काम कर रहे जितेंद्र को पहली सफलता फर्ज़ (1967) में मिली थी. उन्होंने तब से नागिन (1976), धर्म वीर (1977), हिम्मतवाला (1983) तोहफा (1984) और थानेदार (1990) जैसी दर्जनों सुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया है. वे अपने ऊर्जावान डांस मूव्स और ऑल-व्हाइट आउटफिट्स के लिए जाने जाते थे. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर महाभारत और बर्बरीक (2013) में एक विशेष भूमिका में देखा गया था. पिछले साल, जीतेंद्र ने एकता द्वारा निर्मित ऑल्ट बालाजी श्रृंखला बारिश के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया. उन्होंने शो में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए जितेंद्र ने पीटीआई से कहा, “स्क्रीन पर वापस आकर बहुत अच्छा लगा. मैं इस माध्यम की शैली को खोजना और अनुभव करना चाहता था. मैं शुरू से ही कैमरा फ्रेंडली रहा हूं, इसलिए कैमरे के सामने वापस आना आसान था. हाई-टेक काम करने के तरीकों के साथ सहज होने में थोड़ा समय लगा, लेकिन एक बार जब मुझे ग्राफ मिल गया, तो यह सहज नौकायन सा था।”

Related Articles